इस देश में प्रेमियों को मिलने के लिए सरकार देगी Private Room

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 05:21 PM (IST)

जब किसी लड़का और लड़की को आपस में प्यार होता है तो वह अक्सर छुप-छुप कर मिलना शुरू कर देते हैं। समाज की नजर में यह सब बातें अच्छी नहीं मानी जाती। कुछ प्रेमी जोड़े तो सुकून से मिलने के लिए जगह भी ढूंढते हैं लेकिन इससे लोगों के साथ-साथ सरकार को भी इंतराज होता है। शादी से पहले मिलने वाले पार्टनर को अच्छा नहीं समझा जाता लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जो प्रेमियों को मिलने के लिए कमरा मुहैया करवाने के बारे में सोच रहा है। वो भी कम खर्च में। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि यह शहर है क्यूबा। इससे पहले भी क्यूबा सरकार प्रेमी जोडों को सुविधाएं देने के लिए मदद करती रहती थी लेकिन 1990 में आए आर्थिक संकट के कारण यह सुविधा बंद कर दी गई थी। जिससे लड़का-लड़की को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। 
PunjabKesari

क्यूबा में इस कमरों को पोसारस कहा जाता है। सरकार की तरफ से दिए गए इन कमरों में एसी,फ्रिज,आरामदायक बिस्तर के अलावा और भी सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी और इनका किराया भी बहुत सस्ता होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static