Gota Patti लहंगे है वेडिंग के लिए परफेक्ट चॉइस (See Pics)
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:19 PM (IST)
वेडिंग लहंगों में भी आए दिन नया ट्रैंड देखने को मिलता हैं जिसे हर लड़की फॉलो भी करना चाहती हैं। बात ब्राइडल फैशन की करें तो इन दिनों गोट्टा वर्क लहंगा खूब डिमांड में हैं। डिजाइनर अनिता डोंगरे की ब्राइडल कलैक्शन में आप गोट्टा पट्टी वर्क वाले लहंगों की डिफरैंट वैरायिटीज देख सकते हैं। अनिता डोंगरे के अलावा अन्य कई डिजाइनर्स हैं जिनकी कलैक्शन में लहंगे, ब्लाउज, दुपट्टे में इस तरह के वर्क को खास अहमियत दी जाती हैं क्योंकि यह वर्क सदाबाहर हैं जो हर सीजन में परफेक्ट लुक देता है। यह वर्क न सिर्फ आउटफिट की ग्रेस बढ़ा देता है बल्कि लाइटवेट लुक भी देता है।

अगर आप भी अपनी शादी का लहंगा चूज करने वाली हैं तो आज हम आपको डिफरैंट स्टाइल गोट्टा वर्क लहंगा डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप भी टिप्स ले सकती है और अपना वेडिंग आउटफिट परफेक्ट सिलेक्ट कर सकती हैं।

गोट्टा पट्टी लहंगे का क्रेज
पैस्टल लहंगा विद मल्टी कलर्ड गोट्टा पट्टी वर्क

ऑरेंज लहंगा विद लाइट गोट्टा पट्टी लहंगा

ब्लू लहंगा विद मैचिंग गोट्टा वर्क

स्काई ब्लू लहंगा विद मैचिंग लाइटवेट गोट्टा वर्क

यैलो लहंगा विद गोल्डन गोट्टा पट्टी वर्क

क्लासिक रैड गोट्टा पट्टी लहंगा

बोतल ग्रीन लहंगा विद थ्रेड वर्क गोट्टा पट्टी

नेवी ब्लू लहंगा विद सिल्वर गोट्टा पट्टी
















