जितनी तेजी से बढ़े उतनी ही तेजी से घटे चांदी के दाम, सोना भी सीधा 7000 हुआ सस्ता
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 03:09 PM (IST)
नारी डेस्क: दो दिन से ग्लोबल कीमती धातुओं के मार्केट में भारी उलटफेर हुआ क्योंकि सोने और चांदी दोनों की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई से गिर गईं। चांदी जो हाल ही में भारत में 4,20,000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 121 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी में तेज गिरावट आई जिससे कुछ ही घंटों में बड़ी बढ़त खत्म हो गई। इस "सेफ हेवन" क्रैश में सोने की कीमतें लगभग 500 डॉलर प्रति औंस गिरकर 5,100 डॉलर पर आ गईं, जबकि चांदी लगभग 12 परसेंट गिर गई।
ये है गिरावट की वजह
यह अचानक गिरावट U.S. टेक्नोलॉजी और AI स्टॉक्स में बड़ी गिरावट की वजह से हुई, जिसमें AI पर बड़े पैमाने पर खर्च और क्लाउड ग्रोथ में कमी की चिंताओं के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में बड़ी गिरावट मुख्य वजह थी। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गॉरमेट फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज अरोड़ा ने कहा कि चांदी की तेज़ी से बढ़ोतरी -- सिर्फ़ पंद्रह दिनों में Rs 25,000 बढ़कर Rs 40,000 हो गई थी । U.S. द्वारा चांदी को एक ज़रूरी मिनरल के तौर पर क्लासिफ़ाई करने और चीन द्वारा एक्सपोर्ट पर रोक लगाने की वजह से ग्लोबल डिमांड ज़्यादा बनी हुई है। अरोड़ा ने बताया कि भारतीय कीमतें एक ही दिन में Rs 1,85,000 से Rs 165,000 तक नीचे आ गईं, उन्होंने इन्वेस्टर्स से सब्र रखने को कहा क्योंकि अगले कुछ सालों में मेटल Rs 7 लाख तक पहुंच सकता है, लेकिन इस बीच यह Rs 2.5 लाख तक गिर सकता है।
ये हैं आज के दाम
कल सर्राफा बाजार में चांदी 4,04,500 रुपये प्रति किलोग्राम और 24 कैरेट सोने का दाम 1,75,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। सुबह चांदी 11,893 रुपये की गिरावट के साथ प्रति किलो 3,88,000 रुपये पर कारोबार कर रही थी। शुक्रवार को सोना 8,862 रुपये की गिरावट के साथ सस्ता होकर 1,75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया। सोने की कीमत सर्राफा बाजार में 1,78,860 रुपये/10 ग्राम के भाव बिक रहा है. 22 कैरेट गोल्ड 1,63,960 रुपये/10 ग्राम के भाव बिक रहा है7

