सिंपल नहीं बच्चों के कमरों में लगाएं Kangaroo Bed

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 03:48 PM (IST)

हर माता-पिता की चाहत होती है कि वह अपने बच्चे को हर सुख-सुविधा दे सकें। उनका एक अलग से कमरा हो जिसमें वह अपनी मर्जी से रह सके। सुंदर और यूनिक तरीके से सजा कमरा हर बच्चे को बहुत पसंद आता है। कमरे को डैकोरेट करते समय सबसे पहले बात आती है कि बच्चो के लिए कौन सा बेड लिया जाए, जिसमें वह आराम महसूस करें। इसके साथ ही कमरे में बाकी सामान रखने के लिए जगह भी हो। आज हम आपको कंगारू बैड के बारे में बताएंगे जो छोटे से कमरे में आसानी से लग जाएंगे। तो आइए देखते हैं कंगारू बैड की कुछ फोटोस। 

 

अगर आपके पास बच्चों के लिए अलग से बड़ा कमरा नहीं है तो एक छोटे से कमरे में दोनों साइड पर बैड लगा कर बीच में एक टेबल लगा दें। इस तरह दोनों बच्चे एक रूम में आसानी से रह पाएंगे।

PunjabKesari

छोटी सी जगह पर एक बैड के ऊपर दूसरा और दूसरे के ऊपर तीसरा बैड लगाएं। मगर ध्यान रहे की बैड के बीच में इतनी दूरी हो की जब बच्चा उठे तो उसके सिर पर चोट ना लगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ज्वाइंट फैमिली में रहने बच्चों के लिए इस तरह के बैड बैस्ट है। सभी भाई बहन इस तरह के बैड में इक्ट्ठे सकते हैं। 

PunjabKesari


कंगारू बैड पर बच्चों की मनपसंदीदा खिलौने भी रख सकते हैं। इस तरह जब बच्चे का मन होगा वह तब अपने खिलौने से खेल लेगा। 

PunjabKesari
 PunjabKesari


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static