पुरानी लैंगिग को दें नया स्टाइल

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 09:35 AM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन) : काफी समय से लैगिंग का खूब ट्रैंड चल रहा है। यह पहनने में बहुत कम्फर्टेबल होती है। इसे किसी भी टॉप, कुर्ते या लॉंन्ग शर्ट के साथ पहन सकते हैं। ऐसे में महिलाओं के पास कई रंगों की या प्रिंट लैगिंग होंगी जिन्हें वे इस्तेमाल नहीं करती। ऐसे में इस पुरानी लैंगिग से एक नया क्रॉप टॉप भी बनाया जा सकता है जो पहनने में भी स्टाइलिश लगेगी और लैगिंग का भी इस्तेमाल हो जाएगा। इसे घर पर ही बहुत आसान तरीके से बनाया जा सकता है।

- सबसे पहले लैगिंग को जमीन पर बिछाएं और इसे दोहरा फोल्ड करें। 

- लैंगिग के आसन पर थोड़ा-सा गोलाई में निशान लगाएं और इस निशान के अनुसार कैंची से काटें। 

- यह कटा हिस्सा टॉप का नेक होगा और लैंगिग के दोनों पैरों को स्लीव्स की तरह वियर करें। इस तरह आसान तरीके से क्रॉप टॉप तैयार है।

- मौसम के हिसाब से बाजुओं को आधा भी काट सकते हैं। इसे किसी भी जींस या ट्राउजर के साथ वियक करे जो बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static