वैक्सिंग के बाद होने वाली परेशानियों से यूं पाएं निजात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:52 PM (IST)

वैक्सिंग के बाद के दानों : महिलाएं अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। टांगों और बाजुओं के बाल साफ करने के लिए वैक्सिंग सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन जब बाल वापिस जड़ों से निकलते हैं तो काफी परेशानी होती है। इससे त्वचा पर खुजली और लाल निशान हो जाते हैं जो देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। ज्यादा खुजली करने की वजह से कई बार पूरे शरीर में इंफैक्शन फैल सकती है। ऐसे में इसे ठीक करना बहुत जरूरी है। कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इससे राहत पाई जा सकती है। 


1. एस्प्रिन और शहद

एस्प्रिन और शहद का इस्तेमाल करके खुजली को दूर किया जा सकता है। इसके लिए 3 एस्प्रिन की गोलियां पीसें और उसमें 1 छोटा चम्मच शहद और पानी मिलाएं। इस लेप को प्रभावित जगह पर लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो लें। 


2. टी ट्री ऑयल

इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो खुजली और सूजन को कम करते हैं। इसके लिए टी ट्री तेल की 20 बूंदों को गर्म पानी में मिलाएं और एक साफ कपड़े को इसमें भिगोकर त्वचा पर रगड़ें। इस प्रक्रिया को दोहराएं और फिर भी खुजली की समस्या ठीक न हो तो इसे दोहरा सकते हैं।

3. नारियल तेल और चीनी

नारियल तेल मे एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और यह स्किन कोे हाइड्रेट भी करता है। स्किन के अंदर के बालों को निकालने के लिए और खुजली दूर करने के लिए आधा कप नारियल तेल में 1 कप चीनी डालें और मिक्सचर तैयार करें। इसे स्क्रबर की तरह टांगो और बाजुओं पर इस्तेमाल करें। इससे काफी फायदा होगा।


 

Punjab Kesari