Coffee से चमकाएं अपनी त्वचा, Try करे ये 3 DIY फेस मास्क्स
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:01 PM (IST)
नारी डेस्क: कॉफी सिर्फ हमारी सुबह की प्यारी शुरुआत नहीं है, बल्कि यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, कैफीन और कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को ताजगी देने और निखारने में मदद करते हैं। अगर आपकी त्वचा डल, थकी हुई और न्यूट्रल लग रही है, तो इन कॉफी फेस मास्क को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें। यहाँ तीन आसान और असरदार DIY कॉफी फेस मास्क्स दिए गए हैं, जिन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं:
कॉफी और शहद का फेस मास्क
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच शहद
एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर और शहद डालें। दोनों सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि पेस्ट बना जाए। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और कोमल बनाता है। कॉफी की एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा से डलनेस को हटाती हैं और ब्राइटनेस लाती हैं।
कॉफी, दही और शहद का फेस मास्क
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच दही
1 चम्मच शहद
एक कटोरी में कॉफी पाउडर, दही और शहद डालें। इन तीनों को अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। दही त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और उसे मुलायम बनाता है।कॉफी त्वचा से गंदगी और डेड सेल्स को हटाकर निखार लाती है।
कॉफी और नारियल तेल का फेस मास्क
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच नारियल तेल
कॉफी पाउडर और नारियल तेल को अच्छी तरह से मिला लें।इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।10-15 मिनट तक छोड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।नारियल तेल त्वचा को गहरी नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है।कॉफी की मदद से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा चमकदार बनती है।
नोट
1. ये फेस मास्क हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
2.पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें ताकि किसी भी एलर्जी का खतरा न हो।
3.अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है तो थोड़ी सी मात्रा में इन मास्क्स का उपयोग करें।
कॉफी का उपयोग न सिर्फ आपकी स्किन को ताजगी देता है बल्कि यह उसे ग्लोइंग और हेल्दी भी बनाता है। इन DIY कॉफी फेस मास्क्स को ट्राई करें और देखें कि आपकी त्वचा कैसे निखरने लगती है!