प्रेग्नेंसी के चंद दिनों बाद स्टनिंग दिखी गौहर खान, 10 दिन में घटाया 10 किलो वजन
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 10:18 AM (IST)

टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही है। उन्होंने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। बेबी के बाद से एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया है, वह अपने पर ध्यान ही नहीं दे पा रही है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गौहर ने इस दौरान 10 किलो वजन कम कर लिया है, ये सिर्फ 10 दिन में ही हुआ है।
गौहर ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो डाला, जिसमें वह काफी स्लिम नजर आ रही हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग काफी हैरान हैं। गौहर ने कैप्शन में लिखा- 'अभी 6 किलो और कम करना है। न्यू मॉम लाइफ।' हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्होंने इतना वजन कम कैसे किया।
गौहर खान ने यह भी बताया है कि उन्होंने महज 10 दिन में 10 किलो वजन घटाया है। याद हो कि एक्ट्रेस ने 10 मई को बेबी व्बॉय को जन्म दिया था, इसके बाद उन्होंने अपनी पहली तस्वीर शेयर कर बताया था कि उनकी क्या हालत हो गई है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था- 'तो अब रात के 12 बज चुके हैं, एक नई मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का 1 दिन बीत चुका है।
गौहर खान ने 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'इश्कजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। फिल्मों में अपना नाम कमाने के बाद उन्होंने 25 दिसंबर 2020 को जैद दरबार के साथ शादी रचाई थी। जैद म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर