Garden Retreat के 14 बेस्ट आइडियाज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 01:46 PM (IST)
गार्डन घर का वो हिस्सा है जहां लोग शांति से फुर्सत के पल बिताना पसंद करते हैं। छोटा-सा गार्डन ना सिर्फ घर को सुदंर दिखाता है बल्कि इनमें लगे पौधे वातावरण को भी शुद्ध करते हैं। ऐसे में सुंदर गार्डन को इंटीरियर का टच दे दिया जाए तो गार्डन की लुक में चार चांद लग जाते हैं।
यहां हम आपके बगीचे को रिट्रीट करने के कुछ आइडियाज देंगे, जहां सुकून से बैठकर आप चाय के साथ प्राकृति का मजा भी ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं गार्डन रिट्रीट के कुछ यूनिक डिजाइन्स...