गर्दन के आसपास पर काला घेरा?  तो समझ लें  ये बीमारी  बॉर्डर लाइन पर...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 04:56 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्दन की त्वचा चेहरे की तुलना में ज्यादा नाज़ुक और संवेदनशील होती है। इस वजह से गर्दन पर धूल-मिट्टी, पसीना और गंदगी जल्दी जम जाती है, जिससे उसकी रंगत बदल सकती है और कालेपन की समस्या हो सकती है। कई बार यह सिर्फ स्किन की साधारण समस्या होती है, लेकिन अगर गर्दन के आसपास लगातार काला घेरा बन रहा हो तो यह शरीर में चल रही किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

गर्दन के कालेपन के कारण

गर्दन का काला पड़ना कई वजहों से हो सकता है। सबसे आम वजह है गर्दन की त्वचा की सही देखभाल न होना। जब हम चेहरे पर खूब ध्यान देते हैं लेकिन गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं, तो वहां गंदगी, पसीना और धूल जमा हो जाती है, जिससे स्किन काली पड़ सकती है। इसके अलावा, गलत खान-पान भी गर्दन के कालेपन का कारण बन सकता है। ज्यादा जंक फूड, शुगर का अधिक सेवन त्वचा की सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

हार्मोनल बदलाव भी गर्दन के कालेपन के पीछे एक बड़ा कारण हो सकते हैं। खासकर महिलाओं में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसी समस्या के कारण इंसुलिन का स्तर बढ़ने से गर्दन पर कालेपन की समस्या हो सकती है।

डायबिटीज के मरीजों में भी गर्दन का रंग काला पड़ सकता है क्योंकि उनका ब्लड शुगर लेवल ज्यादा होता है। इसके अलावा, कुशिंग सिंड्रोम जैसी बीमारी में शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है, जिससे गर्दन पर काला घेरा बन सकता है।

PunjabKesari

गर्दन के कालेपन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं

ब्लड शुगर और इंसुलिन असंतुलन

गर्दन पर काला घेरा बनने का एक प्रमुख कारण ब्लड शुगर का असंतुलित होना हो सकता है। जब शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ जाता है या इंसुलिन ठीक से काम नहीं करता, तो यह इंसुलिन रेजिस्टेंस कहलाता है। ऐसे में त्वचा की कोशिकाओं में बदलाव होने लगते हैं, जिससे गर्दन के आसपास त्वचा काली या मोटी हो जाती है। यह डायबिटीज का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है, इसलिए अगर गर्दन पर ऐसा काला घेरा नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

हार्मोनल बदलाव

खासकर महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण गर्दन के कालेपन की समस्या ज्यादा देखी जाती है। पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसी बीमारियों में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ सकता है और त्वचा में गहरे दाग-धब्बे बनने लगते हैं। इसके अलावा थायराइड या अन्य हार्मोनल विकार भी इस समस्या को जन्म दे सकते हैं। इसलिए हार्मोनल जांच कराना और सही उपचार करवाना आवश्यक होता है।

कुशिंग सिंड्रोम

कुशिंग सिंड्रोम एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसमें शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है। इस हार्मोन के अधिक होने से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनमें गर्दन के आसपास काला घेरा बनना भी शामिल है। इसके साथ ही वजन बढ़ना, मांसपेशियों की कमजोरी और रक्तचाप में वृद्धि भी हो सकती है। यदि गर्दन पर अचानक कालापन आए और अन्य लक्षण भी दिखें, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

अकन्थोसिस निग्रिकंस (Acanthosis Nigricans)

यह एक त्वचा की बीमारी है जिसमें गर्दन, बगल, या शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा मोटी और काली हो जाती है। अकन्थोसिस निग्रिकंस अक्सर मोटापा, डायबिटीज या हार्मोनल असंतुलन की वजह से होती है। यह एक चेतावनी संकेत भी हो सकता है कि आपके शरीर में किसी प्रकार की अंतर्निहित समस्या है। इस कंडीशन में त्वचा सामान्य से ज्यादा रफ और गाढ़ी दिखती है, जिससे साफ पता चलता है कि इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari

ज्यादा वजन

मोटापा या अधिक वजन भी गर्दन के कालेपन का एक बड़ा कारण होता है। जब शरीर में फैट जमा होता है, तो त्वचा की सतह पर परिवर्तन आना शुरू हो जाता है। खासकर गर्दन के पीछे और आसपास की त्वचा में काली परत बन जाती है। मोटापा हार्मोनल असंतुलन को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा की समस्या और भी बढ़ सकती है। इसलिए सही खान-पान, नियमित व्यायाम और वजन नियंत्रण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि इस समस्या से बचा जा सके।

गर्दन के कालेपन से बचने के उपाय

स्वच्छता बनाए रखें: गर्दन की त्वचा को रोज साफ करें और एक्सफोलिएट करें ताकि गंदगी और मृत त्वचा हटे।

संतुलित आहार लें: जंक फूड और अधिक शुगर से बचें, ताजे फल, सब्जियां और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें।

वजन नियंत्रित करें: नियमित व्यायाम करें और सही खान-पान अपनाएं।

हार्मोन जांच कराएं: अगर कालेपन के साथ अन्य लक्षण भी हैं, तो डॉक्टर से हार्मोन टेस्ट जरूर करवाएं।

डायबिटीज का इलाज करें: अगर डायबिटीज है तो उसका सही इलाज लें ताकि ब्लड शुगर नियंत्रित रहे।

गर्दन के आसपास काले रंग का घेरा बनना सामान्य समस्या हो सकती है, लेकिन अगर यह लगातार बढ़ रहा हो तो इसे हल्के में न लें। यह आपके शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। समय रहते डॉक्टर से सलाह लेकर उचित जांच और इलाज कराना बहुत जरूरी है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और सही देखभाल करके आप इस समस्या से बच सकते हैं।
  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

static