15+ की वैक्सीनेशन की पूरी डिटेल यहां, Parents को सभी सवालों का मिलेगा जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 01:41 PM (IST)
अपने बच्चों की चिंता में लगे लाखों- करोड़ों पेरेंट्स ने उस समय राहत की सांस ली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया। 3 जनवरी से करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की योजना हैं। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स सहित करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज भी दी जाएगी। इस घोषणा के बाद पेरेंट्स के मन में सवाल उठ रहे हैं, जिसके सभी जवाब हम आपको बताएंगे।
इन बच्चों को लगेगी वैक्सीन
-पंद्रह से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
-जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले है, वे टीकारण के लिये होंगे पात्र
-1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीकरण
-टीके का विकल्प होगा केवल 'कोवैक्सीन'
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
-कोविन अकाउंट से हो सकता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-मोबाइल फोन नंबर से भी बनाया जा सकता है नया अकाउंट
-यह सुविधा केवल पात्र नागरिकों के लिए होगी उपलब्ध
इस आईडी का होगा इस्तेमाल
-वैक्सीन के लिए स्कूल आईडी कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल
-आधार और पैन कार्ड ना होने पर होगा स्कूल आईडी कार्ड का इस्तेमाल
-बच्चों के लिए बनाए जाएंगे अलग से सेंटर
ये होगा साइड इफेक्ट
-हाथ में दर्द
-हल्का बुखार
-थकान
-सिर दर्द
-मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
-1-3 तीन दिन तक दिखेगा साइड इफेक्ट