Lohri Special: सिंपल सूट के साथ ट्राई करें ट्रेडिशनल फुलकारी (See Pics)

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 02:00 PM (IST)

लोहड़ी और मकर संक्राति सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। लॉकडाउन के बाद यह पहला ऐसा त्यौहार है, जिसे लोग धूमधाम से अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करवा पाएंगे। ऐसे में लोहड़ी पर सबसे अलग दिखने के लिए हर कोई नए कपड़े लेने की सोच रहा होगा, खासकर लड़कियां।

PunjabKesari

ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियां लोहड़ी पर ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनकर फंक्शन अटेंड करती हैं। ज्यादातर लड़कियां इस दौरान सिंपल सूट के साथ फुलकारी एम्ब्रायडरी पेयर करती हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

PunjabKesari

पंजाब की ट्रेडीशनल लुक फुलकारी

फुलकारी वर्क पंजाब के ट्रेडिशन का खास हिस्सा है जो "फूल" और "कारी" शब्द को मिलाकर बनाया गया है। पारंपरिक तौर इसमें मोटे सिल्की धागे पर मोटे कॉटन फैब्रिक पर कढ़ाई की जाती हैं, जिसे खद्दर कहते हैं। चौकोर, फूल-पत्ती या अलग-अलग पैटर्न से धागों वाली यह एम्ब्रायडरी सिंपल दुप्पटे को भी खास बना देती है। शायद इसलिए आजकल सिर्फ दुपट्टे ही नहीं बल्कि सूट, ब्लाउज, फुटवियर यहां तक की ज्वैलरी पर फुलकारी वर्क किया जाने लगा है।

PunjabKesari

सिंपल सूट के साथ ट्राई करें हैवी फुलकारी

अगर आप भी लोहड़ी पर सिंपल सूट पहनना चाहती हैं तो हैवी वर्क वाली फुलकारी से उसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। आपको मार्केट में फुलकारी दुपट्टे की कई वैरायटी मिल जाएगी, जिससे आप अपने सूट की ग्रेस बढ़ा सकती हैं।

PunjabKesari

यह दुपट्टे कई तरह के जैसे बाघ, थिरमा, दर्शन द्वार, बावन फुलकारी, कन्टेम्पररी फुलकारी वाले होती है, जो हैवी वर्क में होते हैं और प्लेन सूट को हैवी लुक देने में मदद करते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं, अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो भी फुलकारी दुपट्टे को अपने लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। कम्फर्टेबल और स्टाइलिश फुलकारी दुपट्टे हर किसी के साथ सूट कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static