परफेक्ट समर मेकअप के लिए पहले करें ये 5 काम, दिखेंगी खूबसूरत

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 03:12 PM (IST)

गर्मियों में मेकअप को टिकाए रखना एक बेहद मुश्किल कामों में से एक है। क्योंकि पसीना आने की वजह से हमारा सारा मेकअप उतर जाता है। ऐसे में सेटिंग स्प्रे भी किसी काम में नहीं आती हैं और साथ ही चहेरे के दाग धब्बे दिखने लगते हैं। अगर आप भी इस चाहते हैं की आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिके तो आपको पहले ये 5 काम करने की जरूरत है जो आपको बेहद खूबसूरत दिखाने में भी मदद करेंगे। चलिए अब जानेत हैं उन्हीं कामों के बारे में विस्तार से-

1. ठंडे पानी से चेहरा धोएं

PunjabKesari

मेकअप करने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से जरूर धोलें। क्यूंकि पानी हमारी स्किन से उन ऑयल्स को हटा देता है, जो ब्रेकआउट का कारण बन सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा ये ऑयल्स को प्रोड्यूस करने के लिए ट्रिगर होती है।

2. वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तमाल

वॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तमाल करें क्योकि ऐसा करने से आपको अगर पसीना आता भी है तो आपका मेकअप बिल्कुल उतरेगा नहीं।

3. फाउंडेशन का इस्तेमाल कम करें

PunjabKesari

फाउंडेशन का इस्तमाल ज्यादा नहीं करे। पसीने आने से चहेरे के दाग साफ़ साफ़ नज़र आने लगेंगे।

4. ऑयल फ्री मेकअप 

ऑयल फ्री मेकउप का उपयोग करे। ये आपके चेहरे को गर्मी में ऑयली नहीं होनें देंगे।

5. टेलकम पाउडर 

टेलकम पाउडर का उपयोग जरूर करें क्योंकि यह चेहरे पर पसिना नहीं आने देता। ऐसे में आप गर्मी में आसानी से बाहर जा सकते हैं।

6. लिपस्टिक लगाने से पहले

PunjabKesari

होठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले बर्फ की एक क्यूब को होठो पर 5 मिनट के लिए फेरे। इससे लिपस्टिक का रंग जल्दी छूटेगा भी नहीं और लिपस्टिक फैलेगी भी नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static