पति की लंबी उम्र के लिए कभी न करें इस दिशा में श्रृंगार

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 01:59 PM (IST)

श्रृंगार करना किस महिला काे पसंद नहीं हाेता। इसे जहां एक शादीशुदा महिला के सुहागिन हाेने की निशानी माना जाता है, वहीं अाजकल के फैशन के दाैर में श्रृंगार करना बेहद जरूरी सा हाे गया। एेसा इसलिए कि हर महिला खुद काे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने में काेई कमी नहीं छाेड़ना चाहती। वह सोचती हैं कि मैं कितना श्रृंगार कर लूं कि सबसे ज्यादा सुंदर लगूं। 

महिलाअाें के श्रृंगार में सिंदूर के बहुत मायने हाेते हैं। यह माना है कि जाे पत्नियां अपनी मांग में सिंदूर भरती है तो उनके पति की लंबी उम्र हाेती है। लेकिन क्या अाप जानती है कि महिलाअाें काे श्रृंगार करते समय कुछ बाताें का ध्यान रखना चाहिए, वर्ना यह उनके पति के लिए अशुभ हाे सकता है। 

श्रृंगार करते समय पत्नी को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर चेहरा करके सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से पति की उम्र कम होती हैं। इसके साथ ही पत्नी को अपने श्रृंगार में टूटी-फूटी वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यह भी उनके पति के लिए अशुभ साबित हाे सकती है। अगर अाप भी अपने पति से बेहद प्यार करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, ताे इन बाताें का खास ख्याल रखें।


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static