Chatori Rajani ने बेटे Taran से मांगी माफी और दिया Return Gift, कहा- इसलिए Video बनाई ताकि...
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:39 PM (IST)

नारी डेस्कः फेमस यूट्यूबर चटोरी रजनी उर्फ रजनी जैन, बेटे तरण के जाने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई और उन्होंने अपने बेटे से जुड़ी खास बातें बताई। रजनी ने बताया सबसे पहले अपने फैंस और पूरी टीम का शुक्रिया किया कि उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में पूरा सहयोग दिया।
उन्होंने बेटे तरण को याद करते कहा कि आज सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का उनका खास मकसद था। दरअसल, रजनी ने अपने बर्थ डे पर वीडियो अपलोड की और बताया कि जब भी वह अपने बेटे से बर्थ डे गिफ्ट के बारे में कहती तो तरण अक्सर उन्हें कहता था कि वह उन्हें रिटर्न गिफ्ट में क्या देंगी तो रिटर्न गिफ्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं रोएगी और मुस्कुराती रहेंगी क्योंकि उनके बेटे को मां नहीं बल्कि किसी की भी आंखों में आंसू पसंद नहीं थे।
इसी के साथ रजनी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनके बेटे को मोक्ष मिला होगा। इसी के साथ रजनी ने बताया कि उन्होंने जैन धर्म से जुड़ा एक पूजा अनुष्ठान किया जिसमें उन्होंने तरुण और उनसे जुड़ी करीब 18 बातों के लिए अपनी गलती के लिए क्षमा मांगनी थी लेकिन इस पर रजनी ने कहा कि मेरे बेटे ने कभी मुझे किसी तरह का दुख दिया ही नहीं। इसी के साथ अपने बेटे तरूण को याद कर रजनी की आंखें हंसते हुए भी बहुत कुछ ब्यान कर रही थी। रजनी के आंखों में पड़े डार्क सर्कल बता रहे थे कि वह कितनी दुखी और रोई है। रजनी को इस मुश्किल घड़ी में संभालने के लिए उनकी टीम पूरा सहयोग दे रही है वहीं उनके चाहने वालों की सांत्वना भी उनके साथ ही है।
यह भी पढ़ेंः 'मेरी आँखों का तारा था...' Chatori Rajani का हाल-बेहाल
बता दें कि मशहूर फूड ब्लॉगर रजनी जैन ने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी दी की उनके लाडले बेटे तरण जैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। रजनी के 16 साल के बेटे तरण जैन का एक एक रोड एक्सीडेंट में दुखद निधन हो गया। अक्सर अपनी वीडियो में रजनी बेटे तरण के साथ नजर आती थी लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ भी होगा उन्होंने कभी नहीं सोचा था। तरण जैन के माता-पिता अपने बच्चे तरण की अंतिम विदाई के लिए उनके दोस्त व अपने करीबियों से प्रार्थना करते नजर आए। उन्होंने फेयरवेल की पोस्ट में साझा करते लिखा।