लंबे और खूबसूरत नाखूनों के लिए अपनाएं ये टिप्स!

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 02:35 PM (IST)

ब्यूटी:  हर औरत अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सीरियस होती है। वो जितना अपने चेहरे का ध्यान रखती है उतना ही अपने हाथों का। लेकिन इसके बावजूद बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं, जो नेलपेंट तो लगाती हैं लेकिन अपने नाखूनों की देखभाल सही तरीके से नहीं कर पातीं हैं। जो कि बेहद आवश्यक होता है। जिससे नाखून पीले पड़ने लग जाते है या फिर कई बार जल्दी टूटने लगते हैं। आज हम आपको कुछ आसान से एेसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मजबूत और शाइनी नाखून पा सकते है। जिससे वह खूबसूरत और हेल्दी रह सकते हैं।


1. हफ्ते में एक से दो बार हाथों की स्क्रबिंग जरूर करें। इससे हाथों की गंदगी पूरी तरह साफ हो जाती है।


2. नेल्स को शेप करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के नेल फाइलर का ही इस्तेमाल करें।


3. नाखूनों के आस-पास की रूखी और बेजान त्वचा को क्यूटिकल क्लिपर्स से साफ करें।


4. नेल पेंट लगाने से पहले एक बेस कोट लगाएं । इससे नेल पालिश सही ढंग से लगती है।


5. नेल पेंट लगाते हुए यदि वह आपके नाखूनों के आस-पास लग जाती है तो नेल पालिश लगाने से पहले उंगलियों के आसपास स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे नेलपॉलिश आपके स्किन पर नहीं चिपकेगी।


6. नेल पॉलिश को फिनिश टच देने के लिए नाखूनों पर ट्रांसपेरैंट नेल पॉलिश का कोट लगा लें। इससे नाखूनों को ग्लास फिनिश मिलेगा।


7. सर्फ और साबुन के इस्तेमाल के बाद नाखूनों पर रोज मसाज क्रीम लगाएं। क्रीम लगाने के बाद कॉटन से धीरे-धीरे साफ करें।


8. अपने नाखूनों को चमकदार बनाए रखने के लिए गर्म पानी में एक चम्मच जिलेटिन मिलाएं और उस पानी को ठंडा होने दें फिर इसमें सिट्रिक जूस मिलाकर अपने नाखूनों को साफ करें।


9. बेकिंग सोडा पानी में मिलाएं और 15 मिनट तक उस पानी में हाथ रखें और बाद में कॉटन से हाथ साफ कर लें।


10. नाखूनों को पीलेपन से बचाए रखने के लिए पानी में नींबू के रस ने निचोड़ें और 10 मिनट तक अपने हाथों को उसमें डुबोकर रखें।


11. नाखून चबाने की आदत को छोड़ दें।


12. प्रोटीन युक्त भोजन करें क्योंकि आपके नाखून प्रोटीन से हीं बने हुए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static