मौनी अमावस्या बन गई यादगार, संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर बरसाई गई गुलाब की पंखुड़ियों

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 01:06 PM (IST)

नारी डेस्क: मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में संगम में स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं। विजुअल्स में दिख रहा है कि चल रहे माघ मेले के दौरान पवित्र डुबकी लगाने के लिए घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ पर एक हेलीकॉप्टर से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं। इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए "नई ऊर्जा, उत्साह और संकल्प" की कामना की। 

PunjabKesari
इस बीच, प्रयागराज के संगम घाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है क्योंकि रविवार को तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए जमा हुए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कल शाम 6 बजे से आज सुबह 4 बजे के बीच लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। आधी रात को भारी भीड़ के बीच अनुष्ठानिक स्नान शुरू हुआ। 

PunjabKesari
इलाके में घने कोहरे के बावजूद, कई इलाकों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते रहे। अधिकारियों ने कहा कि पूरे दिन श्रद्धालुओं की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भीड़ प्रबंधन के उपाय, यातायात नियंत्रण योजनाएं और लगातार निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं ने संगम पर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। एक श्रद्धालु ने ANI को बताया-"पवित्र स्नान करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां उचित व्यवस्था की गई है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static