डैकोरेशन में भी यूज करें Floral Print, यहां से लीजिए ढेरों आइडिया
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 01:22 PM (IST)
गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में लोगों को फ्लोरल प्रिंट खूब भाता है, फिर बात चाहे कपड़ों की हो या इंटीरियर की। फ्लोरल प्रिंट्स घर के इंटीरियर डेकोरेशन में भी खास जगह बनाए हुए हैं। दीवारों पर प्रिंटेड वॉलपेपर, बैडशीट, सोफा सेट व घर के अन्य साजो-सजावट के समान में फ्लोरल प्रिंट को पसंद किया जा रहा है।
चलिए यहां हम आपको फ्लोरल प्रिंट्स के लिए कुछ आइडियाज देते हैं, जिनसे आप समर डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
गर्मियों में हल्के रंगों वाले फ्लोरल प्रिंट्स पर्दे खूब पसंद किए जाते हैं। आप कॉटन स्टफ के कर्ट्न्स को दीवारों से रंग से मैच कर सकते हैं।
अब फ्लोरल प्रिंट्स के टॉपिक में फूलों की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फूल सिर्फ घर की खूबसूरती ही नहीं बनाते बल्कि इनकी खुशबू घर का वातावरण सुहावना और पॉजिटिव भी बनाती है।
हल्के रंगों वाली कलरफुल फ्लोरल प्रिंट बेडशीट ना सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि इससे गर्मी का अहसास भी कम होता है।
गर्मियों में आप फर्नीचर व दीवारों के मैचिंग हल्के और फ्लोरल प्रिंटिड प्रिंट वाले कुशन कवर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो देखने में बहुत अच्छे लगते हैं।
फ्लोरल प्रिंट फर्नीचर से घर को दें डिफरेंट लुक।
गर्मी में घर को कूल-कूल लुक देने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले वॉलपेपर भी यूज कर सकते हैं।
किचन को भी दें फ्लोरल प्रिंट से डिफरेंट लुक।