Festive Vibes: पटोला साड़ी और लहंगा का आया नया ट्रेंड (See Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:42 AM (IST)

हर साल फैशन ट्रेंड में बहुत सारे फैब्रिक आते है। इस फेस्टिव सीजन 'पटोला स्टाइल' ट्रेंड में है। जो हर प्रदेश में धूम मचा रहा है। 'पटोला' एक डबल इकत बुनाई है जो केवल रेशम में बनाई जाती है। एक पटोला साड़ी बनाने में छह महीने से एक साल या उससे अधिक का समय लग जाता है। जितनी मेहनत इसे बनाने में लगती है उतनी ही इसकी खूबसूरती सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है। चलिए आपको पटोला साड़ी और लहंगे के बेस्ट क्लेक्शन की कुछ तस्वीरें दिखातें है। जिन्हें आप भी फेस्टिव सीजन के लिए अपनी पहली पसंद बना सकती है। 

PunjabKesari

पटोला साड़ी और लहंगे बहुत ही महंगे होते है। मगर किसी भी सिल्क साड़ी की तरह एक अच्छी इन्वेस्टमेंट है। 

PunjabKesari

चलिए आपको सबसे पहले अलग-अलग रंगो की पटोला साड़ी की कलेक्शन दिखातें है। 

PunjabKesari

इसकी चमक कभी खराब नहीं होती है। 

PunjabKesari

इस साड़ी की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। 

PunjabKesari

यह पटोला साड़ी की कीमत 15-20 हज़ार रुपये है।

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में यह पटोला साड़ी अमित अग्रवाल ने डिजाइन की है।  

 

PunjabKesari
यह पटोला प्रिंटेड लहंगे 15-20 हज़ार रुपये की रेंज में उपलब्ध है। 

PunjabKesari

इन पटोला दुपट्टा की कीमत 5 हज़ार रुपये से शुरू होती है। 

PunjabKesari

खूबसूरत पटोला लहंगे भी फैशन के ट्रेंड को एक नई पहचान दे रहें हैं। 
 

PunjabKesari

पटोला लहंगा

PunjabKesari

येलो में पटोला फैब्रिक का यह लहंगा बहुत ही उम्दा लग रहा है। 

PunjabKesari

पटोला लहंगा (15-20 हज़ार रूपये)

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में पटोला लहंगा

PunjabKesari

मां-बेटी की पटोला साड़ी और लहंगे में जुगलबंदी बहुत छा रही है। 

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल पटोला लहंगा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static