"आतंकियों को ऐसी सजा दो कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखें..." आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता की अपील

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:59 AM (IST)

नारी डेस्क: पूरा राष्ट्र पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की मौत पर शोक मना रहा है, पीड़ितों के पार्थिव शरीर उनके गृहनगर पहुंचना जारी रहे। हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों में से एक शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात लखनऊ पहुंचा। पहलगाम आतंकी हमले पर दिल दहला देने वाली प्रतिक्रिया में, हमले में मारे गए पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी के पिता ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

 

मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा-  ''कार्रवाई इतनी सख्त होनी चाहिए कि उनकी सात पीढ़ियां फिर कभी किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवादियों ने मेरी बहू से कहा कि हम तुम्हें इसलिए नहीं मार रहे हैं कि तुम मोदी को बता सको। उन्होंने कहा- "कार्रवाई इतनी कठोर होनी चाहिए कि उनकी सात पीढ़ियां फिर कभी किसी की हत्या करने की हिम्मत न कर सकें।" उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अन्य अधिकारियों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप के पार्थिव शरीर को लखनऊ एयरपोर्ट पर लाए जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 26 लोग मारे गए।  इसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। सीसीएस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीसीएस को दी गई जानकारी में आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों को उजागर किया गया। पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों ने अपने प्रियजनों की मौत पर शोक व्यक्त किया और सरकार से इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

PunjabKesari

 पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद इस क्षेत्र में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था। पहलगाम आतंकी हमले ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। नागरिक आक्रोशित हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static