रील बनाने से नाराज पिता ने ली टेनिस प्लेयर बेटी की जान, बोला- ''गांव वाले मारते थे ताने''
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:55 AM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भारत की एक होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके ही पिता ने कर दी। राधिका को उनके पिता ने गुरुवार सुबह गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राधिका के इंस्टाग्राम रील्स को लेकर पिता काफी नाराज़ थे और इसी गुस्से में उन्होंने खौफनाक कदम उठा लिया। राधिका यादव एक उभरती हुई भारतीय टेनिस खिलाड़ी थीं। उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में 113 वां स्थान हासिल किया था। हरियाणा की महिला डबल्स कैटेगरी में राधिका पांचवें स्थान पर थीं। राधिका ने अपने शानदार खेल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी।
टेनिस में शानदार रिकॉर्ड
राधिका ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की अंडर-18 श्रेणी में जनवरी 2018 में 75 वीं रैंक प्राप्त की थी। वे लगातार 11 हफ्तों तक टॉप 100 में बनी रहीं। महिला सिंगल्स में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 35 और डबल्स में 53 रही। वे श्रिवल्ली भामिडिपाटी, पूर्वी भट्ट और थनिया सराय गोगुलामंडा जैसी खिलाड़ी के साथ भारत की उभरती टेनिस प्रतिमाओं में गिनी जाती थीं।
राधिका के पूर्व कोच मनोज भारद्वाज ने उनकी मौत को “बहुत बड़ी क्षति” बताया। उन्होंने कहा कि राधिका बहुत एकाग्र, अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी थीं। वे न केवल खेल में आगे थीं, बल्कि उनका व्यवहार भी बहुत प्रेरणादायक था।
टेनिस अकादमी और पिता का गुस्सा
राधिका ने हाल ही में एक टेनिस अकादमी शुरू की थी। बताया गया कि उनके पिता इस फैसले से खुश नहीं थे। घर में यह बात अक्सर विवाद का कारण बनती थी क्योंकि पिता को यह पसंद नहीं था कि राधिका स्वतंत्र रूप से फैसले ले रही थीं। पिता को यह भी शिकायत थी कि लोग उन्हें बेटी की कमाई पर आश्रित कहकर ताने मारते हैं।
ये भी पढे़ं: शेफाली जरीवाला की मौत का बनाया मजाक, पायल रोहतगी पर भड़के यूजर्स कहा- 'घटिया औरत है'
इंस्टाग्राम रील्स बना विवाद की वजह
राधिका को सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना पसंद था। हाल ही में एक रील को लेकर पिता नाराज़ हो गए थे। उन्होंने राधिका से रील हटाने को कहा था, लेकिन इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार, राधिका के पिता को यह पसंद नहीं था कि उनकी बेटी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। यह खौफनाक घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 क्षेत्र के सेक्टर-57 स्थित उनके घर में हुई। पिता ने रिवॉल्वर से एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं। तीन गोलियां राधिका को लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी चौंक गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से ही हिरासत में ले लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिता ने राधिका के टेनिस करियर के लिए काफी मेहनत की थी। लेकिन जब उन्हें लगा कि बेटी करियर की जगह सोशल मीडिया में अधिक व्यस्त हो गई है, तो उन्होंने आपा खो दिया।
एक होनहार खिलाड़ी, जिसने अपने दम पर सफलता पाई, उसे अपने ही पिता के हाथों जान गंवानी पड़ी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि आरोपी को जल्द सज़ा मिलेगी।