Fashion Rules: ये 7 टिप्स मोटी लड़कियों को दिखाएंगे एकदम स्लिम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:15 AM (IST)

एक दिन में वजन घटाकर पतले हो जाना भले ही संभव नहीं है। मगर कई बार किसी पार्टी या मीटिंग में खुद को स्लिम दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने लुक में थोड़ा-सा बदलाव करके अपने बढ़े हुए वजन को छिपा सकती हैं। अपने वॉर्डरोब में छोटे-छोटे बदलाव से आप इंस्टैंट स्लिम लुक से सबके आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। चलिए जानते है उनकी ट्रिक्स के बारे में...

 

वॉर्डरोब से करें शुरूआत

मिनटों में स्लिम नजर आने के लिए शुरूआत अपने वॉर्डरोब से करें। अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसे आऊटफिट रखें जो आपको स्लिमर लुक दें। जैसे कि ब्लैक या नेवी ब्लू आदि डीप कलर के प्लेन आउटफिट्स।

PunjabKesari

इनके साथ ही शेपवियर इस्तेमाल करके भी आप मिनटों में स्लिम लुक पा सकती हैं। अपने वॉर्डरोब में स्मार्ट शेपवियर भी जरूर रखें। यदि आपकी अपर बॉडी हैवी हैं तो डार्क शेड का वी-नैक लाइन वाला टॉप पहनें। यदि लोअर बॉडी हैवी है तो डार्क कलर की जींस व स्कर्ट आदि पहनें। 

PunjabKesari

परफैक्ट हेयर कट लें

यदि फेस कट को ध्यान में रखकर हेयरकट लिया जाए तो यह न्यू हेयर कट आपको स्लिम लुक दे सकता है। स्लिम और यंग नजर आना चाहती हैं तो बहुत ज्यादा कर्ल्स या वेवी हेयरकट से बचें। स्ट्रेटनिंग से भी चेहरे को स्लिम लुक मिलता हैं। 

PunjabKesari

बैस्ट मेकअप ट्रिक्स अपनाएं 

मेकअप के न केवल डिफरैंट शेड्स बल्कि मेकअप ब्रश से आइलिड्स फेस कट करके भी आप अपने चेहरे को स्लिम लुक दे सकती हैं। यदि आपका चेहरा गोल या चौकोर है तो मेकअप ब्रश की मदद से आप उसे लॉन्ग या ओवल शेप दे सकती हैं। सही मेकअप ट्रिक्स सीखकर आप स्लिम नजर आ सकती हैं। इसके लिए आपको मेकअप एक्सपर्ट से सही मेकअप ट्रिक्स सीखनी होगी। 

PunjabKesari

हाई हील वाले फुटवियर पहनें 

सही बॉडी पोश्चर और एटीच्यूड के लिए हाई हील्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। इन्हें पहनकर आप स्मार्ट तो नजर आएंगी साथ ही काफी हद तक स्लिम भी नजर आएगी। स्लिम लुक के लिए वेज या प्लेटफॉर्म पैंसिल हील ही पहनें। 

PunjabKesari

लाइट वेट ज्वैलरी 

स्लिम लुक के लिए हैवी या जड़ाऊ ज्वैलरी की अपेक्षा लाइटवेट और सिंगल लेयर वाली ज्वैलरी चूज करें। हैवी या मल्टी लेयर्ड ज्वैलरी पहनकर आप प्लस साइज नजर आ सकती हैं। स्लिम लुक के लिए कम से कम ज्वैलरी पहनें। सिंपल ईयररिंग्स या स्लीक नैकपीस ही काफी है। 

PunjabKesari

सिंगल शेड पहनें

अगर आप किसी पार्टी या खास मौके पर वन पीस ड्रेस पहनना चाहत हैं तो डबल या मल्टी कलर वाला वन पीस ड्रैस न चूज करें। सिंगल डार्क कलर की वन पीस ड्रैस पहन कर जाएं। इससे आपकी बॉडी फैट आसानी से छिप जाएगा। प्लस साइज वुमन ब्लैक व डार्क ब्लू जैसे डीप कलर्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। 

 

थोड़ी स्मार्टनेस भी जरूरी

प्लस साइज महिलाओं को पार्टी में जाते समय नेक पीस, ईयररिंग्स व बैग आदि बहुत खूबसूरत सिलेक्ट करने चाहिए ताकि सबका ध्यान आपके मोटापे पर कम और आपकी पर्सनैलिटी या एक्सेसरीज पर ज्यादा जाए। इस ट्रिक से हर कोई आपके स्टाइल की तारीफ करता नजर आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static