मुंहासो को पल में गायब करें यह लौंग का फेस पैक!

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 10:50 AM (IST)

ब्यूटी: साफ सुंदर चेहरा सभी की चाहत होती है लेकिन जब उस पर कील मुहांसे आदि निकल आते है तो चेहरा भद्दा लगने लगता है।हर कोई अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हजारो तरीके अपनाता है लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हो पाता।आज हम आपको मुंहासो को तुरंत ठीक करने वाले लौंग के फेस मास्क के बारे में बताएगें।जिससे त्वचा दाग धब्बों रहित होकर चमक उठती है। लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे  यह रोम छिद्रों को साफ़ करता है, संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है और इसे आगे फैलने से रोकता है।

 यह लौंग का फेस पैक एक केमिकल पील की तरह कार्य करता है, यह मृत त्वचा को दूर करके त्वचा को साफ़ और स्वस्थ बनाता है।

सामग्री
- आधा सेब
- थोड़ी सी ग्रीन टी
- 4 बूंदे लौंग का तेल
- थोड़ा सा शहद

 फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

1.सबस् पहले आधे सेब को छीलकर पीस लें। सेब में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा की नमी को बनाए रखता है।
2.इसके बाद 1 कप पानी में ग्रीन टी की पत्तियाँ उबालें और उसे ठंडा होने दें। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकीला बनाए रखते हैं। 
3. एक बाउल में एक टीस्पून सेब का पेस्ट और समान मात्रा में ग्रीन टी मिलाएं।इसमें चार बूँदे लौंग का तेल मिलांएं।
4. फिर इसमें आप शुद्ध शहद भी मिला सकते हैं। शहद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं जो त्वचा को तरोताज़ा बनाता हैं।
5. साफ़ पाने से चेहरे को धोकर थपथपाकर सुखाएं। फिर मास्क की पतली परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए।इसे 15 से 20 मिनिट तक सूखने दें। 
6. जब मास्क पूरी तरह सूख जाये तब थोडा पानी लेकर इसे गोलाकार में रब करें और धो लें।
7. इसके बाद मॉइस्चराइजर लेकर उससे त्वचा की मालिश करें। 

 मुंहासों में अंतर देखने के लिए सप्ताह में एक बार इस फेस पैक का उपयोग करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static