Expire हो चुके मेकअप को यूज करने की न करें गलती, नहीं तो संवरने की बजाय बिगड़ जाएगा चेहरा

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 10:43 AM (IST)

नारी डेस्क: बहुत सी महिलाएं सालों से एक ही मेकअप प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल करती हैं। कुछ महिलाओं ने तो शादी के बाद कभी मेकअप किट ही नहीं खरीदी, पर वह इस बात से अनजान हैं कि रखे-रखे मेकअप प्रोडक्‍ट खराब होने लगते हैं और एक्‍सपायरी होने के कारण इन्‍हें स्‍किन पर लगाना नुकसानदायक हो सकता है।  एक्सपायर मेकअप में मौजूद केमिकल्स और बैक्टीरिया त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि पुराना मेकअप त्वचा पर कैसे असर डाल सकता है और इसे पहचानने के तरीके क्या हैं।  

यह भी पढ़ें: बनना चाहते हैं धनवान तो शुक्रवार को करें ये गुप्त उपाय

पुराने और एक्सपायर मेकअप से होने वाले नुकसान

एक्सपायर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स टूटने लगते हैं, जिससे त्वचा में जलन, खुजली और लाल चकत्ते हो सकते हैं। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इससे अधिक परेशानी हो सकती है।  वहीं एक्सपायर मेकअप में बैक्टीरिया और फंगस बढ़ने लगते हैं, जो रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं और एक्ने का कारण बनते हैं।  खासतौर पर फाउंडेशन और कंसीलर जैसे प्रोडक्ट्स का एक्सपायर होना त्वचा के लिए नुकसानदायक है।  
 

आंखों को भी खतरा

आईलाइनर, मस्कारा, और काजल जैसे प्रोडक्ट्स का एक्सपायर हो जाना आंखों में संक्रमण (कंजक्टिवाइटिस) का खतरा बढ़ा सकता है।  पुराने लिपस्टिक का इस्तेमाल होठों पर बैक्टीरियल संक्रमण फैला सकता है।  एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट्स त्वचा को रूखा बना सकते हैं या चिपचिपाहट छोड़ सकते हैं, जिससे त्वचा की प्राकृतिक चमक खत्म हो जाती है।  पुराने मेकअप के कारण त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिससे त्वचा काली पड़ सकती है।  
 

यह भी पढ़ें: अदरक में गुड़ डालते ही फौरन मिलेगी ताकत और दर्द भी होगा छूमंतर

 

ऐसे करें एक्सपायर मेकअप की पहचान


एक्सपायर मेकअप से अजीब या खराब गंध आने लगती है जैसे, लिपस्टिक में मोम जैसी गंध और मस्कारा में तेज रासायनिक गंध।  फाउंडेशन और क्रीम आधारित प्रोडक्ट्स में तेल और पानी अलग होने लगते हैं।  लिपस्टिक का रंग बदल सकता है या वह टूटने लगती है।  मस्कारा या आईलाइनर का ड्राई हो जाना यह दर्शाता है कि वह एक्सपायर हो चुका है।  क्रीम या जेल प्रोडक्ट्स सख्त और चिपचिपे हो जाते हैं।  

 

पैकेजिंग पर एक्सपायरी डेट देखें
 
हर प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट दी होती है। इसे ध्यान से पढ़ें और समय रहते बदल दें।  प्रोडक्ट्स पर अक्सर PAO (Period After Opening)  का निशान होता है, जिसमें लिखा होता है कि इसे खोलने के बाद कितने समय तक इस्तेमाल करना है।  
     - मस्कारा: 3-6 महीने  
     - लिपस्टिक: 12-18 महीने  
     - फाउंडेशन: 12 महीने  
     - आईशैडो: 18-24 महीने  

पुराने मेकअप से बचने के लिए सुझाव


   - मेकअप को ठंडी और सूखी जगह पर रखें।  धूप या गर्मी से बचाकर रखें, क्योंकि यह प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को खराब कर सकता है।  

   - नियमित रूप से मेकअप ब्रश और ब्लेंडर साफ करें, ताकि बैक्टीरिया न पनपें।  

   - अपने मेकअप प्रोडक्ट्स किसी के साथ शेयर न करें, खासकर आईलाइनर, मस्कारा और लिपस्टिक।  

   - यदि कोई प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुका है या गंध और रंग बदल गया है, तो उसे तुरंत फेंक दें।  

   - नया मेकअप खरीदते समय यह जांच लें कि वह हाल ही में मैन्युफैक्चर हुआ है और उसकी एक्सपायरी डेट दूर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static