आलिया भट्ट जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, चेहरे पर मिलेगा बेदाग निखार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:28 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की त्वचा हमेशा साफ और चमकदार रहती है, जिसे देखकर हर कोई उनकी तरह स्किन पाना चाहता है। आलिया की स्किन का जादू न सिर्फ लड़कों को बल्कि लड़कियों को भी आकर्षित करता है। अगर आप भी आलिया जैसी ग्लास स्किन चाहती हैं, तो उनके स्किन केयर रूटीन को अपनाकर आप भी पा सकती हैं बेदाग और चमकदार त्वचा। चलिए जानते हैं आलिया भट्ट के स्किन केयर रूटीन के बारे में।

फेस मिस्ट से शुरुआत

आलिया भट्ट अपनी स्किन को मेकअप के लिए तैयार करने से पहले हमेशा फेस मिस्ट का इस्तेमाल करती हैं। यह स्किन को नमी प्रदान करता है और उसे ताजगी देता है। इसके बाद, वह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने और सूजन को कम करने के लिए फेस रोलर का इस्तेमाल करती हैं।

PunjabKesari

आई क्रीम का उपयोग

आलिया की आंखों की त्वचा भी बहुत खूबसूरत दिखती है। आंखों के आसपास काले घेरे और सूजन से बचने के लिए आलिया हाइलूरोनिक एसिड और एलोवेरा युक्त आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। यह काले घेरे और सूजन को कम करने में मदद करता है, खासकर जब वह कैमरे के सामने आती हैं।

नियासिनमाइड (विटामिन बी3) का प्रयोग

नियासिनमाइड स्किन के लिए एक बेहतरीन तत्व है जो त्वचा की सुस्ती, टेक्सचर और सूजन को कम करता है। आलिया अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने के लिए नियासिनमाइड का प्रयोग करती हैं। यह स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा है।

PunjabKesari

कैफीन ड्रॉप्स का इस्तेमाल

कैफीन सिर्फ शरीर को एनर्जी नहीं देता, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। आलिया अपनी स्किन की सूजन को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए कैफीनयुक्त ड्रॉप्स का उपयोग करती हैं।

फेस मास्क से निखार

आलिया अपनी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। वह अपनी खुद की DIY फेस पैक रेसिपी बनाती हैं, जिसमें शहद को पपीते या संतरे के पाउडर के साथ मिलाकर लगाती हैं। यह फेस पैक 15 मिनट तक त्वचा पर लगा रहता है, फिर वह इसे सामान्य पानी से धो लेती हैं। इससे उनकी स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग निखार मिलता है।

PunjabKesari

इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप भी आलिया भट्ट जैसी ग्लास स्किन पा सकती हैं और अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बना सकती हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static