बच्चोें के साथ छुट्टियों को ऐसे करें Enjoy

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 01:18 PM (IST)

पंजाब केसरी (पेरेंटिग)- गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने जाने का मजा ही अलग है। बच्चे भी गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पढ़ाई के स्ट्रैस से राहत पाने के लिए छुट्टियां मजे से बिताना बहुत जरूरी है। इससे बच्चों में एनर्जी फिर से भर जाती हैं और वह फ्रैश फील करते हैं लेकिन जब बच्चे साथ हो तो इनका ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। 

1. पहले लें पूरी जानकारी 
कहीं पर घूमने से पहले वहां के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। वहां पर कितने समय के लिए रूकना है और क्या-क्या देख सकते हैं। इससे आपको आसानी रहेगी। 

2. मौसम का भी रखें ध्यान
जिस जगह पर जा रहे हैं वहां के तापमान के बारे में भी जान लें। ऐसा न हो कि बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए दोबारा गर्म जगह पर चले जाएं। 

3. बच्चों की राय भी लें
बच्चों की राय भी जरूर लें कि वो किस जगह पर घूमना चाहते हैं। अपनी मर्जी से आप उनको घूमाने ले जाएंगे तो वे एन्जॉय नहीं कर पाएंगे। 

4. फोटोग्राफी भी जरूरी
फोटोग्राफी के बिना ट्रैवलिंग का कोई मजा नहीं रहता। आप बच्चों के यादगार लम्हों के तस्वीरों में जरूर कैद करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static