होटल कर्मचारी ने थूककर तंदूर में सेंकी रोटी, Video Viral देख लोग भड़के
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 04:21 PM (IST)
नारी डेस्क : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक होटल में कर्मचारी ने रोटी बनाते समय उस पर थूक दिया और फिर उसे तंदूर में सेंक दिया। यह पूरी घटना किसी ग्राहक द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल का कर्मचारी रोटी बेलते समय उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में डाल देता है। इस घटना ने इलाके में खाद्य सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हाथरस के मधुगढ़ी में बादशाह होटल पर तंदूर कारीगर रोटियों पर थूक कर रोटी सेकता दिखाई दे रहा है,तंदूर कारीगर की यह हरकत वीडियो में कैद हो गई।रोटियों पर थूक कर लोगो की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। कारीगर का नाम फरमान पुत्र रफीक उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मधुगदी नगर हाथरस pic.twitter.com/MS3hJluJog
— Tarun Sharma (@TarunSharmaRSS) January 26, 2026
आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी होटल कर्मचारी रफीक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ फूड सेफ्टी और पब्लिक हेल्थ से जुड़े कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद लोगों ने होटल मालिक पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि मालिक की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने होटल में साफ-सफाई और खाने की क्वालिटी पर पूरा ध्यान दे। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।
यें भी पढ़ें : न्यू बॉर्न बेबी को सुलाते वक्त न करें ये गलतियां, नींद ही बन सकती है मौत का कारण!
पुलिस ने लोगों से की अपील
खाद्य सुरक्षा विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। विभाग की टीम होटल की जांच करेगी और नियमों में कमी पाए जाने पर होटल के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट ने चेताया है कि खाने की चीजों में इस तरह की गंदगी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इससे लोगों का भरोसा होटल और ढाबों पर कम होता जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी खाने-पीने की चीजों के साथ लापरवाही दिखे, तो तुरंत इसकी सूचना दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

