सफला एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा ये उपाय, श्री हरि होंगे प्रसन्न
punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 05:06 PM (IST)
साल की पहली एकदाशी यानी की सफला एकादशी कल 7 जनवरी को मनाई जाएगी। मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी के दिन उपासना करने से जीवन के सारे कार्यों में सफलता मिलती है। हिंदू पंचागों के अनुसार, पौष महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। एकादशी के दिन मां तुलसी की उपासना करना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी को मां लक्ष्मी का रुप माना जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन तुलसी से जुड़ा क्या उपाय करना चाहिए....
सफला एकादशी पर तुलसी पूजा का महत्व
इस दिन तुलसी की पूजा करना शुभ माना जाता है क्योंकि भगवान विष्णु को यह बहुत ही प्रिय है। तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तुलसी जी की पूजा करना जरुरी माना जाता है। भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल को भोग में शामिल करें। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नियम अनुसार, तुलसी की पूजा करने से भक्तों की मनचाही मनोकामना भी पूरी करता है।
घर के आंगन में लगाएं तुलसी का पौधा
सफला एकादशी के दिन घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं। इसके बाद पौधे में लाल चुनरी बांधें। इससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी।
आर्थिक स्थिति बनेगी मजबूत
इस दिन तुलसी के पौधे में 1 रुपये का सिक्का गाढ़ना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, यह उपाय करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
खीर का भोग
सफला एकादशी पर श्री हरि को खीर का भोग लगाएं। खीर में तुलसी दल जरुर डालें।
श्री हरि के मंत्रो का जाप
इस दिन मां तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। इस दिन श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें।