असरदार नुस्खा: सर्दियों में स्किन नहीं पड़ेगी काली और ड्राई

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 12:57 PM (IST)

सर्दी के मौसम में धूप में बैठना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन धूप के कारण स्किन पर टेनिंग भी होती है। सर्दी के आते है हाथों पैरों और गर्दन की त्वचा काली पड़नी शुरु हो जाती है। इसका कारण यह है कि अधिकतर महिलाओं को  लगता है कि सर्दी में धूप से टेनिंग नहीं होती है बल्कि यह पूरी तरह से गलत है। सर्दी में धूप में बैठने से पहले स्किन पर अच्छे से सनस्क्रीम लगानी जरुरी होती है। इसके साथ ही हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी काली पड़ रही स्कीन को साफ कर सकते है। खास बात यह है कि इसके सारे ही प्रोडक्ट आपको आपकी किचन में मिल जाएंगे।

सामग्री

- जरुरत के अनुसार कच्चा दूध
- नींबू का रस ( सुविधा अनुसार या बराबर मात्रा में )

 

PunjabKesari,nari

विधि

दूध और नींबू को एक कटोरी में मिक्स करके चेहरे, हाथों, पैरों और गर्दन प लोशन की तरह लगाएं। इसे चेहरे पर लगा कर आप कुछ देर के लिए छोड़ और फिर साफ कर लें। ध्यान रखें की अगर आपका मिश्रण जरुरत से अधिक बन जाता है तो आप इसे फ्रिज में दो दिन तक के लिए रख सकते है यह खराब नहीं होगा लेकिन इस इससे ज्यादा न रखें दूध फट सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

- अधिक समय तक धूप में न बैठें।

- धूप में बैठने से पहले सनस्क्रीम जरुर लगाएं।

- सर्दी में कभी भी अधिक गर्म पानी से नहाएं हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

- नहाने के बाद कॉटन के कपड़े से हल्का हल्का हाथ और पैरों को रगड़ें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static