सर्दियों में सूख गया है तुलसी का पौधा तो हरा-भरा करने के लिए अपनाएं ये तरीके

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 05:14 PM (IST)

नारी डेस्क : तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से पूजनीय माना जाता है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी बेहद लाभकारी होते हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में तापमान और नमी में बदलाव के कारण तुलसी का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है। पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और धीरे-धीरे पौधा सूखने लगता है। ऐसे में अगर सही देखभाल की जाए, तो सर्दियों में भी तुलसी का पौधा हरा-भरा और घना बना रह सकता है। आइए जानते हैं तुलसी को सर्दी में सुरक्षित रखने के 3 आसान और असरदार तरीके।

पौधे का स्थान बदलें

सर्दियों में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उसका सही स्थान बहुत जरूरी होता है। बारिश खत्म होने और ठंड शुरू होने पर वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिससे पौधा कमजोर हो सकता है। ऐसे में तुलसी के गमले को ऐसी जगह रखें, जहां उसे रोज़ाना कम से कम 4–5 घंटे की धूप मिल सके। सूरज की रोशनी से पौधे को गर्मी मिलती है और प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया सही तरीके से होती है, जिससे पत्तियां हरी, मोटी और स्वस्थ बनी रहती हैं।

PunjabKesari

यें भी पढ़ें : सिर्फ 1-2 दिन में ही Periods हो जाते खत्म तो Expert ने बताया इसे सबसे खराब

मिट्टी की सही देखभाल करें

तुलसी के पौधे की जड़ों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए मिट्टी का सही होना बेहद अहम है। जब मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए, तो हल्के हाथ से उसे थोड़ा ढीला कर दें। ध्यान रखें कि जड़ों को नुकसान न पहुंचे। इससे जड़ों को हवा मिलती रहती है और नमी जमा नहीं होती, जिससे सड़न का खतरा कम हो जाता है। सर्दियों में जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें, क्योंकि अधिक नमी से पौधा खराब हो सकता है।

PunjabKesari

फूलों की छंटाई जरूर करें

तुलसी के पौधे को हरा-भरा और घना बनाए रखने के लिए फूलों और कलियों की समय-समय पर छंटाई करना बहुत जरूरी है। जब तुलसी में फूल आने लगते हैं, तो पौधे की सारी ऊर्जा बीज बनाने में लग जाती है। इससे पत्तियों का विकास रुक जाता है और पौधा धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है। इसलिए जैसे ही कलियां दिखें, उन्हें तोड़ दें। इससे पौधे की ऊर्जा पत्तियों की ग्रोथ में लगेगी और तुलसी लंबे समय तक हरी रहेगी।

यें भी पढ़ें : इन लोगों को बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए अदरक वाली चाय!

तुलसी को कीड़ों से कैसे बचाएं

सर्दी और नमी के कारण तुलसी के पत्तों पर काले धब्बे और छोटे-छोटे कीड़े लग सकते हैं। इससे बचाव के लिए एक आसान घरेलू उपाय अपनाएं। बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार, 15–20 तुलसी या नीम की पत्तियां लें और उन्हें 250 मिलीलीटर पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी का रंग न बदल जाए। ठंडा होने के बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और हफ्ते में एक बार तुलसी के पत्तों पर छिड़काव करें। इससे कीड़े दूर रहेंगे और पौधा स्वस्थ बना रहेगा।

PunjabKesari

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी तुलसी को हरा-भरा, घना और स्वस्थ रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static