बच्चों को सिखाएं No Heat सैंडविच बनाना
punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 06:13 PM (IST)
अगर आप भी चाहती है कि आपके बच्चों को खाना बनाना आए। मगर गैस के पास बच्चे को भेजने में डर लगने के कारण आप उन्हें किचन में आने नहीं देते है। ऐसे में आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आए है। हम आपको ऐसे सैंडविच की रेसिपी बताते है जिन्हें बनाने में आपको गैस चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही पौष्टिक गुणों से भरपूर सैंडविच को खाकर बच्चों की सेहत भी अच्छी रहेगी।
सामग्री
गाजर- 1 (कद्दूकस की हुई)
हरी चटनी- 4 टेबलस्पून
ब्रेड- 3 स्लाइस
मेयोनेज़ (mayonnaise)- 2 टेबलस्पून
पनीर- 1 कप (कसा हुआ)
नमक- स्वादानुसार
विधि
. सबसे पहले एक बाउल में गाजर, मेयोनेज़, नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
. अब एक अलग बाउल में पनीर, हरी चटनी, नमक डालकर मिलाएं।
. ब्रेड का एक स्लाइस लेकर उसके ऊपर गाजर वाला मिक्चर लगाएं।
. अब उसे 2 ब्रेड स्लाइस से ढक दें।
. दूसरे ब्रेड पर पनीर वाला मिक्चर लगाकर फैलाएं।
. अब अंत में तीसरा ब्रेड स्लाइज रख कर सैंडविच तैयार करें।
आपका बिना गैस का सैंडविच बनकर तैयार है। बच्चे इसे आसानी से बनाने के साथ खाना भी पसंद करेंगे।