नशे में धुत लड़के की शर्मनाक हरकत! पहले कार से उड़ाए 7 लोग फिर लगाए "ओम नमः शिवाय" के नारे
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:00 PM (IST)

नारी डेस्क: गुजरात के वडोदरा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां नशे में धुत्त एक लड़के ने 7 लोगाें पर कार चला दी। हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना के बाद लड़के ने नारेबाजी शुरू कर दी और उसने इस हादसे के लिए सड़क के गड्ढों को जिम्मेदार बताया। इस पूरी घटना के बाद एक वीडियो सामने आई है जिसे देख लोग काफी गुस्से में हैं।
पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया की तेज रफ़्तार कार दो दोपहिया वाहनों से टकरा गई। कार आरोपी के दोस्त मित चौहान की थी, जो उस वक्त उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तेज रफ़्तार कार ने दो स्कूटी को ज़ोरदार टक्कर मारी और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। इसके बाद पास में बैठा लड़का कार से बाहर निकलकर भाग गया। वह कहने लगा कार वह नहीं उसका दोस्त चला रहा था।
इसके बाद नशे में धुत्त एक युवक काली कार से बाहर आता है और "ओम नमः शिवाय" दोहराने लगता है इससे पहले वह "एक और राउंड" चिल्लाता है। कुछ लोग उसे पकड़ने की कोशिश कार रहे हैं लेकिन वह आगे की तरफ बढ़ता जाता है। अइस हिट एंड रन की घटना में पांच से सात लोग घायल हुए हैं। इनमें एक महिला की मौत हाे चुकी है, उसकी बेटी को किसी तरह से बचाने कोशिश की जा रही है जबकि पति की हालत गंभीर है।
इस घटना का आरोपी चौरसिया मूल रूप से वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा में एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ फैकल्टी में पढ़ता है। चौरसिया के दोस्त की पहचान मीत प्रांशु चौहान के रूप में हुई है, वह मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने चौहान को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। आरोपी खुद को निर्दोष बताते हुए सारा ठीकरा गाड़ी के स्पोर्ट्स मोड में जाने और एयर बैग खुल जाने का हवाला देकर बचाव कर रहा है। उसका कहना है कि सड़क के गड्ढों के कारण यह हादसा हुआ।