जालंधर के हॉटीज ग्रुप ने सेलिब्रेट की तीज, इंडो वेस्टर्न फ्यूजन ड्रेस में पहुंचे मेंबर्स

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:33 PM (IST)

जालंधर: तीज के प्रोग्राम को सेलिब्रेट करते हुए हॉटीज ग्रुप के मेंबर्स ने जालंधर शहर के स्थानीय होटल में प्रोग्राम किया। ग्रुप की सारी मेंबर्स तीज के थीम के अनुसार रेडी हो कर पहुंची। लेडीज ने पंजाबी सूट के साथ फुलकारी, टिक्का, बिंदी, ज्यूलरी पहनी। ट्रेंड को देखते हुए ज्यादातर मेंबर्स ने शरारा सूट कैरी किया। इसके साथ सभी ने अलग अलग तरह की ज्यूलरी कैरी की। इनसे आप भी आइडिया ले सकते है कि इस तीज पर किस तरह की ड्रेस कैरी करें। 

फ्लोरल वर्क दुपट्टा 

 शरारा सूट के साथ कंट्रास्ट फ्लोरल वर्क दुपट्टा कैरी किया जा सकता हैं। इसके साथ आप ओवर साइज झूमका कैरी कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मिरर वर्क फुलकारी दुपट्टा

आप लहंगा पहन रही है तो उसे हैवी लुक देने के लिए मिरर वर्क फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। यह सिंपल के साथ यह आपको एलिगेंट लुक देगा। 

PunjabKesari

शरारा विद एक्ट्रा फुलकारी दुपट्टा

सिंपल शरारा सूट की जगह  हैवी मिरर वर्क वाला सूट कैरी कर सकते हैं। उसके साथ हैवी वर्क फुलकारी दुपट्टा और बालों में परांदा पहन सकते हैं। जो कि आपको पूरा ट्रेडिशनल लुक देगा। 

PunjabKesari

 

सिंपल सूट विद पोटली 

सिंपल सूट को फेस्टिवल ग्रेस लुक देने के लिए आप एम्ब्राइडरी वाला पोटली बैग कैरी कर सकते हैं। 

PunjabKesari

फ्लोरल ज्यूलरी 

तीज के फेस्टिवल पर आप गोल्ड या सिल्वर की जगह फ्लोरल ज्यूलरी को कैरी कर सकते हैं। जो लाइट वेट होने के साथ आपको स्टनिंग लुक भी देगी। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static