डांटने पर ''जल्लाद'' बने नौकर ने काट दिया मालकिन का गला, 14 साल के बच्चे पर भी नहीं खाया तरस
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:48 AM (IST)

नारी डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। बुधवार देर रात दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर में एक मां और उसके किशोर बेटे की उनके घर में हत्या कर दी गई। 42 वर्षीय रुचिका और उसके 14 वर्षीय बेटे कर्ष की हत्या कथित तौर पर धारदार हथियारों से की गई। इस घटने बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: 24 घंटे बाद ही भारत ने बदल अपना फैसला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- "मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पहुंचने पर, हमें दरवाजा तोड़ना पड़ा।" रुचिका का शव बेडरूम में मिला, जबकि उसके बेटे का शव बाथरूम से बरामद किया गया। घटना के बाद से ही घर का नौकर गायब था। हालांकि जल्द ही आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के बाद एक और मशहूर एक्ट्रेस की हुई मौत
बताया जा रहा कि मालकिन के डांटने से नौकर आक्रोशित थ। इस डांट से नाराज होकर उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। हत्या के बाद नौकर ने घर को बाहर से बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने बार-बार फोन करने के बाद पुलिस को सूचना दी।