Pitru Paksha में भूलकर भी ना करें इन चीजों का दान, पितृ हो जाते हैं नाराज
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 06:04 PM (IST)
हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है। इस समय दान करने से 100 गुना फल मिलता है। लेकिन पितृपक्ष में दान आदि के कार्य करते हुए कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं पितृपक्ष में किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पितर आपसे नाराज हो सकते हैं...
तेल
पितृ पक्ष में तेल का दान नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में तेल का दान करने से आपके पितर आपसे नाराज हो सकते हैं। खासकर के सरसों के तेल का दान तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
कपड़े
पितृ पक्ष में हमेशा नए कपड़े दान करें। अपने पुराने और बेकार कपड़े किसी को भी दान में नहीं देना चाहिए।
जूते- चप्पल
जूते- चप्पल का भी दान न करें क्योंकि इस तरह का दान करने से व्यक्ति पर राहु दोष और पितृदोष लगता है। इससे आपकी तरक्की में बाधा पैदा हो सकती है।
ना करें ऐसे अन्न का दान
पितृ पक्ष में अन्न का दान करना बहुत शुभ माना गया है। इसे महादान भी कहा जाता है। लेकिन कभी भी को भी अपना जूठा खाना तो बिल्कुल भी न दें। हमेशा शुद्ध खाना दान करें इससे पितर खुश होते हैं।
बर्तन दान
पितृपक्ष में कई लोग बर्तन का दान करते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखें की आप लोहे के बर्तन का दान न करें। लोहे के बर्तन का दान करने से पितर आपसे नाराज हो सकते हैं और आप पर पितृदोष लग सकता है।
काले कपड़े
पितृपक्ष के दौरान व्यक्ति को काले रंग के कपड़े किसी को भी दान नहीं देने चाहिए। पितृपक्ष में सफेद रंग के कपड़े व्यक्ति को दान करें।