नवरात्रि में क्या करना शुभ और किस काम को माना जाता है अशुभ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:00 PM (IST)

नवरात्रि व्रत के नियम : मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना और उपासना के लिए नवरात्र पर्व मनाया जाता है। इन दिनों मां की कृपा पाने के लिए लोग व्रत करते हैं। हर दिन घर में पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन यह व्रत इतना आसान नहीं होता। इसके लिए कुछ खास नियम हैं, जिन्हें अपनाने से ही मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। जानें कुछ खास बातें जिनका नवरात्रि व्रत में खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। 

 

व्रत के नियम
1. सुबह जल्दी नहा कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके नवरात्र की पूजा करें। 

2. नवरात्र व्रत में सूखे मेवे, फल, दूध आदि शुद्ध शाकाहार आहार का सेवन करें। 
PunjabKesari

3. दुर्गा मां को दूध और फल का भोग लगाना चाहिए। 

4. दिन में दो बार सुबह-शाम मां की ज्योत जलाएं। 

5. दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। 

6. नवरात्र के नौवें दिन कंजक पूजन करें। 
PunjabKesari

नहीं करें ये काम 
1. घर में घट स्थापना की है तो इसके बाद घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। कहीं जाना भी पड़े तो घर में किसी न किसी सदस्य का रहना जरूरी होता है। 

PunjabKesari

2. नवरात्र के दिनों में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। 

PunjabKesari

3. इन नौ दिनों नाखून काटने से भी परहेज करना जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होने व्रत रखा है।  

PunjabKesari

4. नवरात्र में शुद्ध आहार का सेवन करना जरूरी है। इस दौरान प्याज, लहसुन और नॉन वेज का सेवन न करें। 

PunjabKesari
5. मां दुर्गा के इन पावन दिनों काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
PunjabKesari
6. व्रत के दिनों में बेल्ट,चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों की खरीददारी न करें। 

PunjabKesari

7. जो लोग व्रत रख रहे हैं, उन्हें दिन में सोना नहीं चाहिए। इसके अलावा तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static