दिवाली पर डिफरैंट थीम से सजाएं घर

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 05:45 PM (IST)

दिवाली का त्योहार बहुत खास हैं। इस दिन के लिए घरों में साज-सजावट होती है। घर पर डैकोरेशन के लिए मोमबत्तीयां,दिए,लाइट और फूलों का सामान इस्तेमाल किया जाता है। सजावट के लिए वैसे तो बाजार में बहुत ऑप्शन हैं लेकिन कुछ अमेजिग आइडिया से आप खास तरीके से घर का कोना-कोना सजा सकते हैं। 


सैंटर टेबल 

घर में सैंटर टेबल हो तो इसे सजाना मत भूलें। आप इसे मोमबत्तियों और फूलों से सज सकते हैं। 

कैंडल डैकोरेशन

मोमबत्ती से की गई डैकोरेशन को सभी बहुत पसंद करते हैं। यह आसानी से मिल भी जाती हैं और देखने में भी खूबसूरत लगती हैं। 

लैंप और लालटेन

डैकोरेशन में लैंप को थीम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static