समर सीजन के लिए परफेक्ट क्रॉप टॉप, इन तरीकों से करें कैरी
punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:26 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_5image_17_21_597774821croptopnarikesari.jpg)
समय के साथ फैशन में भी बदलाव आता है। गर्मियों के मौसम में क्रॉप टॉप का काफी ट्रैंड देखने को मिलता है। क्राॅप टॉप को आप कई तरह से वियर कर सकती हैं जैसे, लॉन्ग ट्रेडिशनल स्कर्ट के साथ, वेस्टर्न स्कर्ट्स, धोती पैंट्स, हाई वेस्ट पैंट्स या जींस के साथ कैरी करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। अगर आप भी अपने लुक को बदलना चाहती है तो इस क्रॉप टॉप को अलग-अलग स्टाइल से ट्राई करें। तो चलिए दिखाते हैं क्राॅर टाप के कुछ स्टाइल...
शाॅर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग क्राॅप टाप
आप जीन्स के साथ भी इसे स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं।
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल तरीके से भी क्राॅप टाॅप को कैरी किया जा सकता है।
प्लाजो के साथ कैरी कर सकते हैं।