Winter Fashion:डेनिम से लेकर फ्रिंज तक, ट्राई करें 5 तरह की जैकेट्स

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 06:21 PM (IST)

मॉडर्न जमाने में लड़कियां अपने स्टाइल का खास ख्याल रखती हैं फिर चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मी का। सर्दी के मौसम में भी लड़कियां अपने स्टाइल स्टेंटमेंट को बरकरार रखती हैं। इस मौसम में ज्यादातर लड़कियां जैकेट पहनना पसंद करती हैं। यह देखने में स्टाइलिश लगती है और इससे ठंड से भी बचाव रहता है। जैकेट्स की खास बात यह है कि इनका फैशन कभी भी आउट नहीं होता। 

अगर आप भी सर्दी में स्टाइलिश दिखना चाहती है तो अपनी वॉडरोब में जैकेट्स जरूर शामिल करें। मार्किट में आपको एक से बढ़कर एक तरह की जैकेट्स मिल जाएगी। चलिए हम आपको अलग-अलग तरह की जैकेट्स के बारे में बताते है जिनका फैशन कभी भी आउट नहीं होता। 

डेनिम जैकेट

सिंपल, स्टाइलिश और रफ एंड टफ लुक के लिए डेनिम जैकेट अच्छा ऑप्शन है। डेनिम में ब्लू, ब्लैक और ऑफ व्हाइट शेड्स ट्राई कर सकते हैं। PunjabKesari, Denim

लेदर जैकेट

सालों से लेदर जैकट्स का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ। बूट्स के साथ इनका कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है।

PunjabKesari, leather jacket

फ्रिज जैकेट 

इस विंटर सीजन कुछ अलग ट्राई करने के लिए फ्रिज जैकेट वियर करें।
PunjabKesari, Fringe jacket

बॉम्बर जैकेट

बॉम्बर जैकेट जैकेट को आप वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों में ट्राई कर सकती है। 
PunjabKesari

स्वेटशर्ट जैकेट

कैजुअल या फॉर्मल लुक के लिए स्वेटशर्ट बेस्ट ऑप्शन है। 
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static