'कॉफी विद करण' में दिखा करीना का Black लुक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 01:52 PM (IST)

फैशनः बॉलीवुड की जानी मानी हीरोइन करीना कपूर हमेशा ही चर्चा में रहती है। करीना को कॉफी विद करण के आने वाले शो में देखा जाएगा, जहां वह काफी खूबसूरत दिख रही है। करीना हमेशा ही अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचती हैं। 

शो में करीना काफी गपशप करती दिखाई देगी। आपको बता दें कि यह एपिसोड करीना के प्रैग्नेंसी पीरियड में शूट किया गया था। शो में करीना नेक ब्लैक कलर ड्रैस में नजर आईं। ब्लैक ड्रैस में काफी खूबसूरत दिख रही है। ब्लैक ड्रैस के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस वियर किया था जोकि काफी स्टाइलिश लग रहा था। 

उस टाइम करीना मेकअप में कम ही दिखाईं देती थी लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो होता था। ड्रैस के साथ उन्होंने बाल खुले छोड़े हुए थे। करीना देखने में बहुत ही प्यारी लग रही थी। अब डिलीवरी के बाद भी करीना खूब एन्जॉय कर रही है। करीना को अपने फ्रैंड्स के साथ लंच पर और पति सैफ के साथ डिनर डेट पर जाते देखा गया है। हमें तो बेबो का यह लुक काफी पसंद आया। अगर आपको भी उनका यह लुक अच्छा लगा तो जरूर फॉलो करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static