पार्लर और क्लीनिक फेशियल में क्या है अंतर? आपकी स्किन के लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 10:47 AM (IST)
स्किन को हेल्दी रखने के लिए फेशियल सबसे बढ़िया तरीका है। फेशियल आपकी स्किन के लिए बहुत जरूरी है। महिलाओं को महीने में 1 बार फेशियल तो जरूर करवाना चाहिए लेकिन कईं बार बिजी होने के कारण महिलाएं फेशियल नहीं करवा पाती हैं। पहले के समय की बात करें तो फेशियल का मतलब था पार्लर में जाकर चेहरा साफ करवाना लेकिन अब तो फेशियल के भी बहुत सारी किस्में आ गई हैं। आजकल पार्लर फेशियल के साथ-साथ क्लीनिक फेशियल भी काफी ट्रेंड में है और आपने अपनी सहेलियों से इसके बारे में काफी बार सुना भी होगा। लेकिन क्या आप इन दोनों में फर्क को जानती हैं और क्या आपको पता है कि आपकी स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट रहेगा? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

पहले आप जान लें कि फेशियल से आपकी स्किन को क्या फायदे होते हैं
. स्किन होती है साफ
. स्किन की रक्त प्रवाह में होता है सुधार
. स्किन रहती है जवां
. कील मुंहासे होते हैं कम
. व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स होते हैं खत्म
. त्वचा होती है एक्सफोलिएट
. त्वचा में कसाव आता है
. मुलायम व चमकदार बनती है त्वचा
. त्वचा की रंगत में निखार आता है
पार्लर फेशियल क्या होता है?
पार्लर फेशियल वो फेशियल होता है जो आप पार्लर जाकर करवाते हैं। इसके बारे में तो आप भी जानती होंगी कि इसमें पहले आपके चेहरे को पानी से धोया जाता है फिर क्लींजिग की जाती है और चेहरे पर स्क्रब लगाया जाता है फिर मॉइश्चराइजिंग आदि किया जाता है। पार्लर में फेशियल करवाने के अलग-अलग कीमते होती हैं। पार्लर फेशियल आप महीने में 1 बार करवा सकती हैं।

अब आप जान लें कि क्लीनिक फेशियल पार्लर फेशियल से अलग कैसे है?
क्लीनिक फेशियल स्किन डॉक्टर्स या फिर एक्सपर्ट द्वारा किया जाता है। आपने कईं बार सीटिंग शब्द सुना होगा। यह फेशियल एक बार नहीं बल्कि समय समय पर करवाया जाता है। सीटिंग्स की कुछ तारीखें पर होती हैं और उस तारीख पर आपको जाना फेशियल करवाने जाना पड़ता है। यह खास उनके लिए होता है जिनके चेहरे पर कुछ समस्याएं होती हैं। जैसे कि एक्ने की समस्या, काले धब्बे या फिर चेहरे पर अनचाहे बाल हो जाना, एक्ने के निशान पड़ जाना।
आपको किस विक्लप को चुनना चाहिए?

यह सब आपकी स्किन पर ही निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा विकल्प सही रहेगा। अगर आपकी स्किन पर कोई दाग धब्बे नहीं हैं और स्किन एक दम साफ है तो आप पार्लर फेशियल का विकल्प चुनें और अगर आपकी स्किन पर बहुत सारी समस्याएं हैं और आपने चेहरे को अंदर तक साफ रखना चाहती हैं तो आप क्लीनिक फेशियल का विक्लप चुनें।
ये बातें भी रखें ध्यान में
अब अगर आप दोनों में किसी एक फेशियल को करवाने जा रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें
. डॉक्टर से एक बार जरूर पूछ लें कि आपकी स्किन के लिए कौन सा फेशियल सही रहेगा
. पार्लर फेशियल सस्ता होता है जबकि क्लीनिक फेशियल मंहगा होता है
. पार्लर फेशियल के लिए आपको एक बार पार्लर जाना पड़ता है और क्लीनिक फेशियल के लिए आपको बार-बार सीटिंग्स लेनी पड़ती है
. क्लीनिक फेशियल में आपको स्किन पर कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं

