पति की यह एक गंदी आदत बढ़ा सकती है आपकी उम्र, जानिए कैसे?

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 02:02 PM (IST)

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हर साल करवाचौथ का व्रत करती हैं लेकिन औरतों के लिए किसी तरह का कोई व्रत नहीं होता। ममगर हाल ही में महिलाओं की उम्र को लेकर एक ऐसी शॉकिंग रिसर्च सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगी।

 

आमतौर पर पाद (फार्ट) को लोग काफी खराब मानते हैं। कई बार सार्वजनिक स्थान पर अचानक फार्ट निकल जाए तो सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है लेकिन हाल में एक रिसर्च सामने आई है कि लगातार कोई महिला यदि अपने पति की पाद सूंघती है तो उसकी उम्र बढ़ सकती है।

PunjabKesari

जी हां, पति की जो आदत आपको सबसे ज्‍यादा बुरी लगती है वही आपको लंबी उम्र दे सकती है। पतियों को छोड़कर ये बात पूरी दुनिया के लिए शॉक से कम नहीं है। शोधकर्ताओं का कहना है कि पाद में इम्‍युनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं, जिससे महिलाओं की उम्र लंबी हो सकती है।

PunjabKesari

सबसे पहले तो ये जान लें कि मानव शरीर में कई सारे माइक्रोब्‍स मौजूद हैं जो कि खासतौर पर गैस्‍ट्रोइंटेस्‍टाइनल मार्ग में मिलते हैं। मेटॉबॉलज्म प्रक्रिया के दौरान इन माइक्रोब्‍स से बनने वाले कुछ उत्‍पादों में सुरक्षात्‍मक गुण होते हैं और हाइड्रोजन सल्‍फाइड भी उन्‍हीं में से एक है।

PunjabKesari

महिलाओं की तुलना में पुरुषों का पेट ज्‍यादा फूलता है। शोधकर्ताओं ने पेट फूलने के विज्ञान को समझने की कोशिश की। इसमें सामने आया कि पाद से निकलने वाली गैस में हाइड्रोजन सल्‍फाइड नामक रसायनिक यौगिक होते है, जो बढती उम्र में होने वाली बीमारियों के इलाज में लाभकारी है। ऐसे में कम मात्रा में इसके संपर्क में आना सेहत के लिए फायदेंमंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static