भारतीय मांओं के डायलॉग: क्या आपकी मम्मी भी आपसे यह बातें करती हैं?
punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 02:45 PM (IST)
इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी तुलना मां के प्यार से की जा सके। हर माँ अपने तरीके से प्यारी और देखभाल करने वाली होती है। उस बात के लिए भारतीय माताओं की अपनी एक पहचान है। एक सामान्य बात जो आप सभी भारतीय मांओं में देखेंगे कि वे सभी आम संवादों के साथ एक तर्क को समाप्त कर देती हैं। आज हम आपको भारतीय मांओं के कुछ ऐसे डायलॉग्स, जो हर देसी मॉम को पसंद आते हैं।
1. मोबाइल/टीवी के अंदर ही घुस जा... तुम्हारी दुनिया तो इन्हीं में है
मोबाइल या दिनभर कंप्यूटर से चिपके रहने वाले लगभग हर बच्चे को अपनी मां से यह डॉयलाग सुनने को मिल जाता है।
2. कपड़ों से अलमारी भरी पड़ा है लेकिन फिर भी कपड़े खरीदने हैं
लड़का हो या लड़की, जब कोई बच्चा अपनी मां से नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगता है तो उसे यही डॉयलाग सुनने के लिए मिलता है।
3. तुम्हारी उम्र में तो पूरा घर अकेले संभाल लेती थी
आजकल की लड़कियों को घर काम करने की लिए कह तो आफत आ जाती है। निस्संदेह, हमारी माताएं घर के सभी काम करती हैं और उनकी थोड़ी मदद करना सबसे मुश्किल काम नहीं है।
4. इतना दिमाग पढ़ाई में लगाया होता तो पता नहीं आज कहां होता
अब किसी ऊंट-पटांग काम में दिमाग में लगाओगे तो मां से यही डॉयलाग सुनने को मिलेगा।
5. यह घर है कोई धर्मशाला नहीं... कुछ काम भी कर लिया करो
जब बच्चे घर के काम में मां का सहयोग नहीं देते तो उन्हें यही डॉयलाग सुनने को मिलता है।
6. "हां तेरे भरोस ही चल रहा है तेरा ऑफिस, चुप करके आज छुट्टी ले ले।"
जब काम से छुट्टी लेने की बात होती है तो यही सुनने को मिलता है। मगर, क्या यह समझना बहुत मुश्किल है कि काम भी जरूरी है मां?
7. "आज आने दे तेरे पापा को घर।"
यह सबसे भयानक डॉयलाग है जिसकी हम कल्पना कर सकते हैं। यह शायद वह आखिरी कार्ड है जो सभी माताओं के पास होता है।