Destination Wedding पर अकाल तख्त ने लगाया बैन! बताया सिख मर्यादा का उल्लंघन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 11:04 AM (IST)

सर्दियां मतलब शादी का सीजन! इस दौरान लोग बड़े धूम- धाम से exotic जगहों में डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं। बीच और resorts में होने वाली ये वेडिंग अकाल तख्त को नागवार है। इसलिए अकाल तख्त ने एक बड़ा फैसला लिया है। अकाल तख्त जत्थेदार की जिम्मेदारी संभालते के बाद ही ज्ञानी रघबीर सिंह ने सोमवार में हुई बैठक में डेस्टिनेशन वेडिंग्स पर बैन लगा दिया। 

PunjabKesari

दिया ये तर्क

अकाल तख्त ने कहना है कि बीच पर शादी करना मर्यादा का उल्लंघन है। तख्त ने गुरू ग्रंथ यानी सिखों की पवित्र पुस्तक को समुद्र किनारे रखने पर रोक लगा दी है। उन्होंने बैठक में कहा कि बीच, रिसॉटर्स और डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी करने के लिए गुरू ग्रंथ साहिब को स्थापित करना अब से प्रतिबंधित होगा।

PunjabKesari

बता दें पिछले कई सालों से ये प्रचलन आया है जिसमें सिख समुदाय के लोग समुद्री इलाके के पास शादी / आनंद कारज करते हैं, जहां पर वह अपनी पवित्र किताब को रखते हैं। इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। बता दें इससे पहले अकाल तख्त ने ये प्रतिबंध लगाया था कि होटलों, रिसॉट्स और अन्य स्थानों पर शादी में 'सरुप' यानी गुरू ग्रंथ साहिब की एक प्रति नहीं ले जा सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static