LFW Winter/ Festive2017 Day1: फिल्मी सितारों ने बिखेरा फैशन का जलवा

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 05:11 PM (IST)

हर बार की तरह इस बार लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2017 का आगाज जोरो-शोरों से किया गया। मुबंई में आयोजित इस फैशन वीक में भारत के फेमस और फैशन इंडस्ट्री में नई शुरुआत करने वाले बहुत सारे डिजाइनर शामिल होते हैं। 5 दिन चलने वाले इस फैशन वीक में आपको एक से बढ़कर एक कलैक्शन का जलवा देखने को मिलेगा। लेक्मे वीक की ग्रैंड ओपनिंग सबसे आखिर में हुई जो लेबल रॉ मैंगो के डिजाइनर संजे गर्ग की कलैक्शन Cloud People से हुई। 
PunjabKesari
वहीं शो की शुरुआत लेबल जेन नेक्सट से हुई, जिसमें कई नए फैशन डिजाइनरों ने अपनी न्यू कलैक्शन शोकेस की। उसके बाद लेबल RARA AVIS के डिजाइनर सोनल वर्मा, 431-88 लेबल डिजाइनर श्वेता कपूर, गार्जिया यंग फैशन अवार्ड विंनर 2017 के नामी डिजाइनर रितु कुमार, नाकिता सिंह, लेबल द मेराकी प्रोजेक्ट, मसाबा गुप्ता ने अपनी कलैक्शन पेश की। 
PunjabKesari
संजे गर्ग की खूबसूरत कलैक्शन में हैंडक्राफ्ट चिकनकारी, जरदोजी, हैंड वोवन ब्रोकेड के साथ मोटिफ वर्क, जियोमेट्रिक,फ्लोरल प्रिंट्स आदि देखने को मिला डिजाइनर रितु कुमार की यंग ट्रोपिकल प्रिंट कलैक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर अरुणोदय सिंह ने रैंपवॉक की। फ्लोरल आइवरी शीर स्ट्रेपलेस ड्रैस के साथ नेट स्कोकिंग में वह बेहद खूबसरत दिखाई दी। रितु की कलैक्शन में पेस्टल शैड्स ज्यादा यूज किए गए माडल्स ने टूले, फ्रील्स, डिजाइनर स्लीव, रफ्फल स्टाइल मीडी स्कट्र्स, पेंट्स आदि पहन रैंपवॉक की।
PunjabKesari
डिजाइनर सोनल वर्मा के लिए एक्ट्रेस सोनल चौहान रैंपवॉक पर उतरी। उन्होंने शिमरी शॉर्ट ड्रैस के साथ उन्होंने चोकर नेकलेस, डेंगल एयररिंग और ब्लैक हील्स वियर किए। डिजाइनर श्वेता कपूर के लिए एक्ट्रेस सियानी गुप्ता शोस्टापर रही। सिल्वर सेक्विन शॉर्ट ड्रैस में वह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आई। 
PunjabKesari
वहीं डिजाइनर सोनाली पम्नानी के मेराकी प्रोजेक्ट के लिए दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा खूबसूरत चाइल्ड पेच वर्क वाली शर्ट और ब्लैक फ्रील स्कर्ट पहन रैंप पर उतरी। सोनाली ने कलैक्शन द्वारा सेफ वल्र्ड का खूबसूरत मेसेज दिया। वहीं मसाबा की कलरफुल कलैक्शन में वेस्टर्न और ट्रैडीशनल दोनों का टक देखने को मिला। डिजाइनर नाकिता सिंह की व्हाइट-ब्लैक आऊटफिट्स भी लोगों को खूब पसंद आए। 


- वंदना डालिया 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static