नींबू से करें  नैचुरल ब्लीच, डार्क सर्कल का इलाज आलू ...बड़े असरदार होते हैं देसी टिप्स

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 04:44 PM (IST)

नारी डेस्क: खूबसूरत भला कौन नहीं दिखना चाहता। इस खूबसूरती को पाने के लिए लोग खूब पैसा भी खर्च करते हैं, महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। महंगे प्रॉड्क्ट्स भले ही आपको इंस्टेंट असर दिखाते हो लेकिन इनके साइड इफैक्ट्स भी होते हैं हालांकि सदियों से इस्तेमाल होने वाले दादी-नानी के नुस्खे आपको फर्क दिलाते हैं और पैसा भी बचाते हैं। चलिए आपको कुछ ऐसे ही टोटके बताते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।


गोल्डन हर्ब-हल्दी

हर किसी की रसोई में आपको यह गोल्डन हर्ब यानि कि हल्दी तो मिल ही जाएगी। इसके अंदर पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-आक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को बेदाग रखती हैं। दाग धब्बों व पिंपल्स से छुटकारा दिलाती हैं। इसे आप फेसमास्क की तरह यूज कर सकते हैं। बेसन मेंकच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाएं और रुटीन मेंलगाएं। हल्दी वाला दूध भी फायदेमंद हैं इससे शरीर की अंदरूनी सूजन भी खत्म होगी और चेहरे पर चमक भी आएगी।


PunjabKesari

ब्लीच करने की बेस्ट चीज नींबू और खीरा

कैमिकल्स वाली ब्लीचिंग क्रीम हर किसी को सूट नहीं करती इससे स्किन रेशेज व सूजन आती हैं ऐसे लोगों के लिए नींबू व खीरा एक दम परफेक्ट नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट हैं। अगर आपकी स्किन टैनिंग हो गई हैं तो भी । बस नींबू और खीरे का रस मिलाएं और कॉटन की मदद से चेहरे व टैनिंग स्किन पर लगाएं एक ही बार में आपको फर्क दिखेगा।

डार्क सर्कल्स का इलाज आलू

आपने अपनी दादी मां या नानी मां से आलू के लाजवाब फायदे कभी ना कभी तो सुने होगे। अगर आपकी आंखों के आगे पीछे काले घेरे बने हैं या अंडरआर्म्स व गर्दन पर कालापन है तो बस कच्चा आलू ले और स्लाइस को अच्छे से 5 से 10 मिनट उस एरिया पर रगड़े। आलू आंखे के नीचे आई सूजन भी दूर करता है। वहीं अचानक स्किन जल जाए या गर्म पानी गिर जाए तो भी कच्चा आलू उस पर लगाए तुरंत जलन से आराम मिलेगा।

PunjabKesari

गोल्डन ग्लो देगा शहद

यह तो सब जानते हैं कि शहद का सेवन करना कितना फायदेमंद हैं आपकी स्किन के लिए भी यह काफी फायदेमंद हैं। आपको बस शुद्ध देसी शहद लेना हैं औऱ इसे स्किन पर रूटीन से अप्लाई करना है। शहद का सेवन भी करें चेहरा अपने आप निखरता जाएगा।

इम्यून पावर बढ़ाए आंवला

आंवला आपके बालों के लिए तो बढ़िया है ही साथ ही में आपके इम्यूनिटी के लिए भी। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा मे होता है जो आपकी इम्यून पॉवर को मजबूती देता है। इससे आपके बाल और स्किन दोनों ही हैल्दी रहते हैं।

PunjabKesari

खूबसूरत बालों के लिए मेथीदाना

आपके  बालों के लिए सबसे बड़ा उपाय है मेथीदाना। इसके बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह इस पेस्ट को बालों पर मास्क की तरह अप्लाई करें। बालों को मजबूती मिलेगी और जल्दी सफेदी भी नहीं आएगी।

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेसन

आपकी स्किन सेंसटिव है या ज्यादा ही ऑयली है तो बेसन आपके लिए परफेक्ट हैं। जो लोग स्किन पर ज्यादा हार्श साबुन या फेसवॉश इस्तेमाल नहीं कर पाते उन्हें बेसन का इस्तेमाल करना चाहिए। बेसन में थोड़ा सा पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और अप्लाई करें। हल्का सूखने पर रगड़ क उतारें सारी डस्ट भी निकल आएगी।

योग - एक्सरसाइज  भी करें जरूर

इसी के साथ भरपूर पानी पीएं। योग एक्सरसाइज जरूर करें। शरीर सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी निखरेगा। याद रखें कि आप अच्छी डाइट खाएंगी तो स्किन पर अपने आप निखार लेकर आएगी। तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static