भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच डेरा राधा स्वामी ब्यास ने की बड़ी घोषणा
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:07 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी ढिल्लों ने जम्मू-कश्मीर के सभी सत्संग घरों में युद्ध प्रभावि लोगों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें: निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान
राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने जम्मू के एक बड़े सत्संग केंद्र में पीड़ितों से मुलाकात की थी। इससे पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से ए 9 से 11 मई तक होने वाले सभी सत्संग कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ‘हाई अलर्ट' जारी
डेरा द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 10 मई को बुजुर्ग संगत के लिए आयोजित दर्शन कार्यक्रम और 11 मई को होने वाला मुख्य सत्संग भी रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 11 मई को आयोजित भंडारे वाले दिन की सेवा भी इस बार नहीं होगी। हालांकि, अन्य दिन की सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से चलती रहेंगी।