दिल्ली बम ब्लास्ट में इस एक्ट्रेस ने खोई जिगरी दोस्त, एक हफ्ते पहले हुई थी बात बोलीं-विश्वास नहीं हो रहा कि...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:12 PM (IST)
नारी डेस्क : सोमवार, 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला के पास फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में जोरदार बम ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना भीषण था कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पायल घोष ने खोई अपनी सबसे करीबी दोस्त
इस दर्दनाक धमाके में अभिनेत्री पायल घोष की स्कूल की जिगरी दोस्त सुनीता मिश्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पायल गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रही। पायल ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में कहा —"वो सिर्फ मेरी दोस्त नहीं, परिवार थी। हमने साथ-साथ बड़े हुए, सपने साझा किए और हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ दिया। हमने एक हफ्ते पहले ही बात की थी। यकीन नहीं होता कि इतनी कोमल आत्मा को इतनी क्रूरता से छीन लिया गया। उसे इस तरह खोना शब्दों से परे है।"
जनता से की भावनात्मक अपील
पायल घोष ने लाल किला ब्लास्ट में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के लिए जनता से सहायता और संवेदना की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हमें मिलकर उन परिवारों का साथ देना चाहिए जिन्होंने अपने अपनों को खो दिया है।

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को 5 लाख रुपये, और गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यें भी पढ़ें : लिवर खराब होने से 44 की उम्र में एक्टर की मौत, जवानी में दिखते हैं लिवर सड़ने के 5 संकेत
पायल घोष कौन हैं?
पायल घोष ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘कोई जाने ना’ में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वह टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में राधिका के रोल में भी नजर आई थीं।

