Bridal Trend: लाल या पिंक नहीं, दुल्हनों में छाया Deep Green लहंगे का ट्रेंड
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 03:50 PM (IST)
कोरोना के चलते भले ही सबकुछ ठप पड़ गया हो लेकिन शादियों की सीजन जोरों-शोरों पर है। फिर चाहे बात साल 2021 के शुरुआत की हो या आखिरी महीनों की। बात अगर ब्राइडल ट्रेंड की करें तो साल 2021 में आउटफिट्स से ज्वैलरी तक... मॉर्डन ब्राइड्स ने कई एक्सपेरिमेंट किए लेकिन सबसे ज्यादा बदलाव लहंगा कलर में देखने को मिला।
मॉर्डन ब्राइड्स लाल, मेहरून, गुलाबी से हटकर कुछ अलग लहंगा कलर चुन रही हैं। आजकल डीप ग्रीन (Deep Green lehengas) कलर के लहंगे भी खूब ट्रेंड है। वहीं, यह बोल्ड और सुंदर रंग मेहंदी फंक्शन के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है।
अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं या किसी शादी का हिस्सा बनने वाली हैं तो इन ब्यूटीफुल डीप ग्रीन कलर के लहंगों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
वेडिंग फंक्शन के लिए आप ब्लाउज से मैचिंग बॉर्डर वाला लहंगा भी पहन सकती हैं।
डीप ग्रीन लहंगा विद कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर (contrasting border)।
डीप ग्रीन बनासरी लहंगा मॉर्डन व ट्रेडिशनल वर्क का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
दुल्हन अपने वेडिंग फंक्शन या प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए इस तरह का लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं।
आप इस तरह का सिल्वर एंड रैड वर्क वाला डीप ग्रीन लहंगा भी वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
अपनी बहन या ब्रेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए आप इस तरह का boho chic लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं।
अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यह लहंगा आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है।
जरदोजी वर्क वाला (zardozi work) डीप ग्रीन लहंगा।
डीप ग्रीन लहंगा विद बांधनी दुपट्टा।
ब्राइडल डीप ग्रीन लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।