सबसे अलग दिखेगा आपका किचन, इन यूनिक तरीकों से दे रसोई को Modern Look
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 03:05 PM (IST)
घर के जैसे किचन अगर साफ-सुथरा हो तो शोभा पर चार-चांद लग जाते हैं। महिलाएं किचन को डेकोरेट करने के लिए कई तरीके इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन फिर भी किचन को अलग लुक नहीं मिल पाता। मार्केट में ऐसे कई सारी एक्सेसरीज और टूल्स उपलब्ध है जिनसे आप अपनी रसोई को सजा सकते हैं। इन किचन हैक्स के साथ आप अपनी रसोई को एक स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
इंडोर प्लांट्स लगाकर
आप किचन में प्लांट्स लगाकर किचन को एक अलग लुक दे सकते हैं। इंडोर प्लांट्स आप सिर्फ बेडरुम में ही नहीं बल्कि लिविंग रुम में भी लगा सकते हैं। यह आपकी किचन की सुदंरता बढ़ाने के साथ एक ताजगी भी घर में भर देंगे।
फॉसेट
आप किचन में सिंपल टैप की जगह पर फॉसेट लगा सकते हैं। फॉसेट क्लासी होने के साथ आपकी किचन को एक स्टाइलिश लुक भी देगा। इससे आपकी किचन को आलिशान लुक मिलेगा। किचन कलर स्कीम के अनुसार, आप अलग-अलग फॉसेट कलर अपनी किचन के मॉर्डन लुक के लिए ट्राई कर सकते हैं।
कैबिनेट के अंदर लाइटिंग
आप कैबिनेट के अंदर लाइट लगाकर घर को एक मॉडर्न लुक दे सकते हैं। दिन में तो नैचुरल लाइट के जरिए आपकी किचन को रोशन कर देती है लेकिन शाम को आपको ज्यादा लाइट की जरुरत पड़ती है ऐसे में आप किचन केबिनेट में लाइट लगवा सकते हैं। कैबिनेट लाइटिंग के लिए प्रोफाइल लाइट या फिर छोटे स्पॉटलाइट्स लगा सकते हैं।
किचन ड्रॉवर
आप किचन ड्रावर को एक अलग और डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं। अलग तरह से ड्रावर को डिजाइन करवाकर किचन में एक स्टाइलिश और मार्डन लुक मिलेगी। इन ड्रावर में आप डेली इस्तेमाल होने वाली चीजें रख सकते हैं। साथ ही कुछ डिजाइन और स्टाइलिश रंगों का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
हैंडल और किचन नॉब्स
आप किचन केबिनेट्स के हैंडल को भी स्टाइलिश लुक में ट्राई कर सकते हैं। डिजाइनर कलर और टच वाले हैंडल आप मार्केट से खरीद कर किचन में इस्तेमाल कर सकते हैं।